Breaking News Latest News झारखण्ड

धनबाद :: पूजा टॉकीज चौक पर कोरोना के विरुद्ध एवं यातायात सुरक्षा हेतु अभियान

धनबाद | झारखण्ड |  दिसम्बर  | 06, 2020 :: आज रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद सेंट्रल , धनबाद पुलिस एवं धनबाद ट्रैफ़िक पुलिस ने मिलकर पूजा टॉकीज चौक पर कोरोना के विरुद्ध एवं यातायात सुरक्षा हेतु अभियान चलाया । कार्यक्रम का उद्घाटन सिटी एसपी आर रामकुमार, एवं ट्रैफ़िक पुलिस इंस्पेक्टर ने मिलकर किया। सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को मुफ़्त में मास्क दी गई एवं मोटरसाइकिल सवार लोग, जो बिना हेलमेट सड़क पर  आवागमन कर रहे थे, उन्हें क्लब की तरफ़ से गुलाब का फूल एवं मुफ़्त में हेलमेट प्रदान किया गया और फिर उन्हें आगे से सुरक्षा और ट्रैफ़िक नियम का ध्यान रखने की हिदायत के साथ छोड़ दिया गया। साथ ही कोरोना से लड़ने हेतु एक अभियान चलाते हुए हर ऑटो पर एक पोस्टर चिपकाया गया । ऑटो ड्राइवर को भी मुफ़्त में मास्क दिए गये।
कुल २०० हेलमेट एवं १००० मास्क का वितरण किया गया । मौक़े पर क्लब के अध्यक्ष नितेश  बुबना ,सचिव अभिषेक अग्रवाल ,दीपक कनोडीया, भाजपा के युवा नेता अमरेश सिंह, मनोज मोदी , सुशांत कुमार, राहुल गोयल, प्रशांत कुमार, विनित तुलस्यान विशाल, नितिन कोठारी, राजेश अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply