Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

कराटे शिविर में झारखण्ड राज्य से 46 शोकाफ के नए- पुराने कराटे प्रशिक्षक एंव ब्लैक बेल्ट करटेकारो का शिहान मानस सिन्हा के द्वारा प्रशिक्षण 

 

रांची, झारखण्ड  | जुलाई  | 10, 2022 ::  शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा आज दिनांक 10/07/2022 (रविवार) को यूनियन क्लब, थरपकना, राँची ( प्लाजा सिनेमा हॉल के बगल ) में शोकफ के चीफ टेक्निकल डायरेक्टर एवं मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान मानस सिन्हा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।

इस शिविर में झारखण्ड राज्य से 46 शोकाफ के नए- पुराने कराटे प्रशिक्षक एंव ब्लैक बेल्ट करटेकारो ने भाग लिए।

अभ्यास शिविर शिहान मानस सिन्हा के द्वारा कराटे बेसिक के तहत पैर के मूमेंट , शिफ्टिंग का उपयोग कर के बचाव के बिभिन्न तकनीकों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया, ब्लैक बेल्ट काता हंगत्सू , फाइट , कुमिते का प्रशिक्षण दिया गया।

इस कराटे शिविर में मुख्य रूप से कराटे प्रशिक्षक सेंसी नरेन्द्र कुमार सिन्हा, सेंसी रंजीत मेहता,सेंशी प्रदीप हंसदा, बबलू कुमार, उमेश रजक, संजीव रंजन,अमर वर्मा, संजय मिश्रा, दुर्गा प्रसाद, उमेश गुप्ता, रंजीत सिन्हा इत्यादि ने प्रशिक्षण प्राप्त किए ।इस मौके पर शोकफ के सीनियर कराटे भूतपूर्व प्रशिक्षक सेंशि रितेश कुमार बॉबी, सेंशी मनमोहन जायसवाल एवम अन्य उपस्थित हुए। आज के कराटे कैंप में कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन (Kio) के द्वारा उत्तरीन कराटे जज को शोकफ द्वारा सम्मानित किया गया। मोमेंटो यूनियन क्लब के सचिव सेकांत सेन, सह सचिव भास्कर गुप्ता,राम प्रसाद चटर्जी द्वारा देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कराटे जज इस प्रकार है।
मार्सल टुडू, प्राची सिन्हा,कमल नायक, दुर्गा प्रसाद, रूपेश कुमार, जोगेन्द्र गंजू ।

 

Leave a Reply