रांची, झारखण्ड । जनवरी | 25, 2018 ::
रांची : कल घर से बाहर निकलना है तो इस खबर को पढ़े लें, ट्रैफिक के लिए अलग व्यवस्था
रांची शहर में कल ट्रैफिक की अलग व्यवस्था होगी.गणतंत्र दिवस के मौके पर मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू झंडा फहरायेंगी. सुगम यातायात के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने नया एडवाइजरी जारी किया है. रांची शहर की ओर से आनेवाले सड़कों द्वारा बडे़ वाहनों का नो इंट्री समय 6 बजे से 10 बजे रात्रि तक रहेगा.
रांची शहर की ओर आने वाली सड़कों द्वारा बड़े वाहन विभिन्न मार्गो के सामने तक ही आ सकेंगे
कांके से रांची भाया बोड़ेया -बोड़ेया
चाईबासा खूंटी से रांची – बिरसा चौक
गुमला, सिमडेगा से रांची भाया अरगोडा -कटहल मोड़
पलामू लोहरदगा से रांची – पंडरा मोड़
गुमला सिमडेगा से रांची – आई टी आई मोड़
आने वाले आअन्य वाहन
जमशेदपुर से रांची
(बस को छोड़कर सभी भारी वाहन) दुर्गा सोरेन चौक,नामकुम
जमशेदपुर से रांची भाया . -कुसई / घाघरा
कांके पतरातू से रांची -चांदनी चौक तक
भाया आई आई सी एम
बूटी मोड़ से रांची भाया बरियातू -बूटी मोड़
कोकर मोड़ -लालपुर
जानें क्या हुआ है बदलाव
-बड़े वाहनों का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए तथा अन्य उपरोक्त मार्गो से नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा
-बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालनकर सकेंगे
-पंडरा, पिस्का मोड़ से नगर क्षेत्र की ओर भारी वाहन का परिचालन बंद रहेगा.छोटे वाहन उक्त मार्ग से आ सकेंगे तथा रातू रोड चौक से किशोरी यादव चौक तक जा सकेंगे.
-बड़े वाहनों का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए तथा अन्य उपरोक्त मार्गो से नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा
-बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालनकर सकेंगे
-पंडरा, पिस्का मोड़ से नगर क्षेत्र की ओर भारी वाहन का परिचालन बंद रहेगा.छोटे वाहन उक्त मार्ग से आ सकेंगे तथा रातू रोड चौक से किशोरी यादव चौक तक जा सकेंगे.
-हॉट लिप्स चौक से ए टी आई मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा केवल पास युक्त वाहन ही जा सकेंगे
-राम मंदिर रोड (कांके) तथा एटीआई मोड़ से मोरहाबादी के ओर पास वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों का परिचालन होगा
-करम टोली होते हुए एसएसपी आवास रणधीर वर्मा चैौक के पास युक्त के अलावा सामान्य नहीं आ सकेंगे
शहर के अन्य इलाकों में पूर्ववत वाहन चलते रहेंगे।