Breaking News Latest News झारखण्ड

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु अर्बन लाइवलीहुड इको सिस्टम पर काम करना होगा : राहुल कपूर , संयुक्त सचिव ,भारत सरकार

राची, झारखण्ड | फरवरी | 16, 2024 ::

* राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से झारखण्ड की महिलाएं हो रही हैं आत्मनिर्भर

* झारखण्ड राज्य को इस राष्ट्रीय कार्यक्रम हेतु चयनित करने हेतु केंद्र सरकार का धन्यवाद : अरवा राजकमल , सचिव , नगर विकास विभाग ,झारखण्ड

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार , यू एन डी पी इंडिया एवं नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग , झारखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शहरी आजीविका से संबंधित राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ समापन I

इस कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता विषय पर गहन चर्चा की गयी , नए स्ट्रेटेजी बनाए गए तथा भविष्य में झारखण्ड सहित अन्य राज्यों के द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को पुरे देश में कैसे लागू किया जाए , इसकी कार्ययोजना बनायीं गयी I

इस दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ ही विभिन्न राज्यों के मिशन निदेशक तथा राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों ने भी शहरी आजीविका से सम्बंधित परिचर्चा में बहुमूल्य सुझाव एवं फीडबैक दिए I

कार्यशाला के समापन के अवसर पर राहुल कपूर, संयुक्त सचिव, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि शहरी क्षेत्र के गरीब महिलाओं के साथ उनके सशक्त संरचनात्मक संस्था के द्वारा उनके आजीविका विकास, उनके सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार हेतु समुदाय के साथ मिलकर विकास पर कार्य किये जाने की आवश्यकता है । महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु अर्बन लाइवलीहुड इको सिस्टम पर काम करना होगा I झारखण्ड राज्य द्वारा इस दिशा में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं I

इस अवसर पर अरवा राजकमल, सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग , झारखण्ड सरकार एवं आदित्य कुमार आनन्द , निदेशक, नगरीय प्रशासन निदेशालय द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सफल क्रियान्वयन , महिला स्वयं सहायता समूहों तथा स्ट्रीट वेंडर्स के सर्वांगीण विकास हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी ढंग से लाभ देने की अपनी प्रतिबध्त्ता दोहराई I उन्होंने भारत सरकार को इस कार्यशाला के आयोजन हेतु झारखण्ड राज्य का चयन करने हेतु धन्यवाद दिया I

दूसरे दिन कार्यशाला से पूर्व प्रतिभागियों को बिरसा मुण्डा समृति पार्क , बिरसा मुण्डा संग्रहालय का भ्रमण तथा योग सत्र से प्रारम्भ किया गया । आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के , संयुक्त सचिव राहुल कपूर एवं श्रीमती शालिनी पाण्डेय, निदेशक , आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली, आदित्य कुमार आनन्द , निदेशक, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखण्ड सरकार ,देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधियों , नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखण्ड सरकार तथा भारत सरकार एवं यु एन डी पी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुरू किया गया।

सत्र में उन सक्षम रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया जो महिलाओं के नेतृत्व वाली शहरी आजीविका , नौकरियों और उद्यमों को बढ़ावा दे सकती हैं। सत्र में शहरी क्षेत्रों में उभरते क्षेत्रों और महिलाओं की भागीदारी के लिए संबंधित चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त यह महिलाओं के नेतृत्व वाली आजीविकाए, संस्थागत अंतराल और आगे बढ़ने के लिए मौजूदा इकोसिस्टम , नीतियों, योजनाओं, सामाजिक उपायों के साथ.साथ बढ़ते क्षेत्रों , जैसे ग्रीन इकॉनमी, इ कॉमर्स , क्लाउड किचन का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा की गयी ।

महिलाओं के नेतृत्व वाली शहरी आजीविका को बढ़ावा देने के लिए प्रभाव बांड जैसे नवीन वित्तीय साधन की संभावनाओं के साथ.साथ सरकार, सीएसओ और निजी क्षेत्र के साथ मिलकर काम करने के मामले में आगे बढ़ने की राह पर चर्चा की गई।

दूसरे दिन के कार्यशाला में तमिलनाडू से श्रेया पी सिंह, राज्य मिशन प्रबंधक, धर्मेन्द कुमार, अपर सचिव, शहरी विकास एवं आवास विभाग, बिहार , पश्चिम बंगााल से आरयज्ञा घोष, संयुक्त राज्य मिशन प्रबंधक, चंण्डीगढ से विवेक त्रिवेदी,सामाजिक विकास अधिकार और जहांगीर एस, कार्यक्रम पदाधिकारी, कुदुमश्री , केरल के द्वारा उनके राज्य में स्वयं सहायता समूह विशेषकर ए.एल.एफ की भूमिका पर उनके द्वारा किये गए कार्य पर चर्चा किया गया ।
पैनल विभिन्न वक्ताओं ने अपने राज्य तथा भारत देश के विभिन्न राज्यों में शहरी गरीब महिलाओं के साथ मिलकर गरीबी उन्मूलन हेतु स्वयं सहायता समूहों किये जा रहे विभिन्न तरह के प्रयासों पर चर्चा किया गया। विभिन्न राज्यों में किये जा रहे प्रयासों पर विशद रूप से चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त विभिन्न वक्ताओं श्री राहूल कपूर, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली अमित कुमार, यू एन डी पी श्रीमती जीनल सावला, स्मार्ट सिटी, भारत सरकार, शैलजा मेहता, निदेशक , दसरा फाउण्डेशन, श्रीमती सोनाली जैन, निदेशक, नलज इन्स्टीट्यट, शिखा श्रीवास्तव, हेड, शहरी गरीबी उन्मूलन, टाटा ट्रस्ट, कमलेश सांगली, निदेशक, आजीविका, अमेरिकन इण्डिया फाउण्डेशन तथा जे. रघुराजन, लार्सन एण्ड ट्रुबो ने अनी बात रखी।
विपिन पाल सिंह, निदेशक, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply