Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

सोना चांदी व्यवसायियों को सुरक्षा एवं खरीद बिक्री पर दिए गए सुझाव

राची, झारखण्ड  | जुलाई  14, 2024 ::

आज रांची के सिनियर एसपी, सिटी एसपी एवं डी एसपी के साथ सोना चांदी व्यवसायी समिति के सदस्यो के साथ बैठक हुई जिसमें व्यवसायों की सुरक्षा एवं खरीद बिक्री पर कुछ सुझाव दिये जैसे कि सभी व्यवसायों को अपने दुकान में हुटर लगाना, CCTV कैमरा लगाना एवं सोना चांदी खरीद पर ग्राहक की अच्छी तरह जांच पड़ताल कर बेचने वाले का आधार कार्ड का फोटो एवं बिक्री करने वाले का फोटो, Mobile number अनिवार्य रूप से लेकर कर ही खरीद करने का निर्देश दिया गया तथा ग्राहक को पेमेंट online या चेक से भुगतान किया जाए!
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, अमित कुमार डब्बू, जीतेन्द्र कुमार वर्मा, अजय कुमार वर्मा, अरुण कुमार, अरविन्द कुमार, दीपू डे, प्रताप राव, प्रकाश सामंता,गोविंद वर्मा,रवि कुमार,अन्नू कुमार, सुनील कुमार,शशि प्रकाश वर्मा, दिलीप सोनी, प्रवीण लोहिया,विजय पाठक, रूपेश कुमार बर्मन, मनीष कुमार बर्मन,भोला सोनी, संतोष सोनी,सचित बर्मन,शैलेंद्र कुमार गुड्डू आदि मुख्य रूप से इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित थे!

 

 

Leave a Reply