Breaking News Latest News झारखण्ड

झारखंड बचाओ मोर्चा का आदिवासी मूलवासी महासम्मेलन संपन्न

रांची, झारखण्ड  | सितंबर  | 11, 2022 :: झारखंड बचाओ मोर्चा “के तत्वाधान में छोटा नागपुर प्रमंडलीय स्तर का महा सम्मेलन. स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति,पेसा कानून सीएनटी एक्ट/ एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागु करने की मांग को लेकर पी सी मुर्मू की अध्यक्षता में पुराना विधानसभा मैदान में संपन्न हुई l सम्मेलन का संचालन छात्र नेता अजय टोप्पो,पूरन टोप्पो एवं प्रदीप तिर्कीनें संयुक्त रूप से की l
इस सम्मेलन में रांची, रामगढ़ लोहरदगा, खूंटी,सिमडेगा, गुमला यादि के स्थानीय नीति- नियोजन नीति के समर्थक जुटे l
इस कार्यक्रम इस महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लोबिन हेंब्रम,विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद त्रिशंकु सिंकू, पूर्व विधायक मंगल सिंह बांग बोंगा,पूर्व सांसद डी पी जामुदा पूर्व विधायक बहादुर उरांव उपस्थित हुए l
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लोबिन हेंब्रम ने प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज अंग्रेजी हुकूमत के सामने नहीं झुका तो हम लोग जनविरोधी ताकत के सामने क्यों झुकेंगे l आदिवासी आंदोलन से ही सीएनटी -एसपीटी एक्ट बना बिरसा मुंडा,सिद्धू कानहु, वीर बुधु भगत के शहीदों सीएनटी एसपीटी एक्ट कानून बना l लेकिन इस कानून का आज धज्जियां उड़ाई जा रहा है l झारखंड अलग राज्य निर्माण में आदिवासी -मूलवासी के अनेकों ने लहू बहाया आहुति दीl बंगाल बंगालियों के लिए बना l
श्री हेमरोम ने कहा कि बड़ी जद्दोजहाद से झारखंड राज्य का निर्माण हुआl लेकिन हेमंत सरकार 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति नहीं बना रहा है l एक तरफ सरकार का सत्ता जाने का डर सता रहहै l दूसरी तरफ सरकार बचाने के लिए विधायकों को रायपुर ले जाया गयाl मैं रायपुर नहीं गया l मुझे आदिवासी- मूलवासी का चिंता है l
हेमंत सरकार झारखंड की जनता का सौदा करने को तुली है l हम लोग 1932 का बात करते हैं तो गिरिडीह का विधायक विरोध करता है l
हेमंत सरकार को स्थानीय नीति नियोजन नीति बनाना होगाl सरकार हमें लॉलीपॉप दे कर के आंख में धूल झोंकने का काम करती हैl इससे सावधान रहने की जरूरत है l
हम गरीब का बेटा है हमें अपना अधिकार चाहिएl झारखंड में आरा छपरा, बलिया के लोग राज कर रहे हैंl सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि स्थानीय नीति हमारी अधिकार की लड़ाई है और जब तक लागू नहीं होता है तब तक हम लोग संघर्ष करते रहेंगे l
पूर्व विधायक मंगल सिंह बंगा ने कहा कि स्थानीय नीति नियोजन नीति 2001 में ही बन जाना चाहिए था लेकिन अब बहुत देर हो चुका है फिर भी हम इस मांग पर लड़ते रहेंगेl
संयोजक प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि स्थानीय नियोजन नीति हम आदिवासी मूलवासी का मूल आधार हैl इसके बिना ना तो यहां नौकरी और नहीं कारोबार में अधिकार मिलेगा और यह हमारे संविधानिक अधिकार है और हम किसी भी कीमत पर हम हक लेकर रहेंगे और जनता के बीच जाकर के काम करेंगे। महासम्मेलन को प्रेम शाही मुंडा निरंजना हेरेंज, लक्ष्मीनारायण मुंडा राजू महतो, कुंदरसी मुंडा,एल ऐंन उरांव, सुब्रतो मुखर्जी, अभय भूट कुंवर,सुशील बरला, विजय शंकर नायक, कुमकुम, केरकेटा, सर्जन हाददा,अर्पणा बाला,सुरेंद्र राम,शिव टहल नायक, सोमदेव करमाली,डब्ल्यू मुंडा,अजीत उराव,किस्तों कुजुर, प्रीतम लोहरा, प्रकाश मुंडा उमेश लोहरा आदि ने भी संबोधित किया ।

Leave a Reply