Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा का तीन दिवसीय सावन मेला 3 से 5 अगस्त तक अग्रेसन भवन मे

राची, झारखण्ड | जुलाई | 21, 2023 :: मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा का तीन दिवसिये सावन मेला 3, 4, 5 अगस्त 2023 को अग्रेसन भवन अपर बाज़ार में लगाया जा रहा है ।
आज मेले का पोस्टर विमोचन किया गया ।
अध्यक्ष स्वेता भाला ने कहा समर्पण शाखा जरूरतमंदों के लिए हमेशा से कुछ न कुछ करती आई है इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए हम सावन मेला का आयोजन कर रहे हैं ।
यह सावन मेला समर्पण शाखा कई सालों से करती आ रही है, कुछ महिलाएं होती है जिनके अंदर बहुत सा हुनर होता है वह अपने घर में रहकर बहुत कुछ सामान बनाती है जैसे अचार पापड़, राखी , सजाने के सामान , कपड़े इसके अलावा बहुत सारा कुछ क्रिएटिविटी करती है लेकिन उनको उनके सामान सेल करने के लिए कस्टमर नहीं मिलते ऐसी महिलाओं को पहचान दिलाने के लिए हम उन्हें एक प्लेटफार्म देते हैं जिसका नाम सावन मेला है ।

मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया मेले में स्टाल की बुकिंग जारी है जिसमें राखियां , कपड़े , ज्वेलरी , बेडशीट , सिल्क की साड़ी, भगवान की पोशाक, वगैरा-वगैरा के स्टाल लगेंगे ।
मेले मे स्टॉल के साथ साथ खाने पीने के स्टॉल भी लगेंगे ।
स्टाल धारकों को पानी एवं फ़ूड कूपन भी दिये जाएँगे ।
स्टाल की महिलाओं के लिए मनोरंजक कार्यक्रम की भी व्यवस्था रखी गयी ह। मेला का उदेस्य महिला सस्क्तिकरण को बढ़ाना है ।
बच्चों के लिए गेम ज़ोन भी बनाया जाएगा ।
मेले की संयोजिका ज्योति अग्रवाल राधा ड्रोलिया सरिता बथवाल कविता सोमानी रितु पोद्दार पुजा अग्रवाल है।
सभी संयोजिका मिलकर मेले की तैयारियाँ कर रही है ।

इस मौक़े पर
अध्यक्ष श्वेता भाला,
सचिव अनीता सोमानी ,
संस्थापक सुमिता लाठ ,
उपाध्यक्ष विनीता झुनझुनावाला ,
कोषाध्यक्ष दीपिका टेक्रीवल ,
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ,
कविता सोमानी,
रितु पोद्दार,
दीपिका मोतिका,
डोली बंसल ,
स्मिता अग्रवाल
पुजा तोडी
सौम्या गर्ग एवं
अन्य सदस्य उपस्थित थी।

Leave a Reply