Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

बाहर से प्लास्टिक मंगवाकर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई हो : झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स

राची, झारखण्ड | जुलाई | 21, 2023 :: झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के ट्रेड रिटेल उप समिति की बैठक उप समिती चेयरमैन योगेन्द्र प्रसाद पोद्दार की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में हुई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने व्यवसायी से सम्बंधित कठिनाइयों पर विमर्श किया।
ट्रेड लाइसेंस मिलने में हो रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई और निगम से इसकी प्रक्रिया के सरलीकरण का आग्रह किया गया।

बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने निगम से प्लास्टिक के प्रति पुनः जागरूकता अभियान चलाये जाने की बात कही।
यह भी कहा गया कि इन्फोर्समेंट टीम बाजार में जांच हेतु बिना वर्दी के निकले जिससे दूकानदार भयभीत न हो और जांच में टीम का बिना भयभीत हुए सहयोग भी कर सकें |
यह भी कहा गया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक पूरी तरीके से बंद हो इसके लिए बाहर से प्लास्टिक मंगवाकर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए |
बैठक में उप समिति चेयरमैन योगेन्द्र प्रसाद पोद्दार, सदस्य अशोक अग्रवाल, कृष्णा कुमार अग्रवाल, संजय कुमार, अमरनाथ पोद्दार उपस्थित थे।

Leave a Reply