Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में लोगो को जागरूक करने की जरूरत : एस॰ गोराइ

राची, झारखण्ड  | सितम्बर   02, 2024 ::

कंदरी माण्डर स्थित भारथी ग्रुप आॅफ इंस्टीच्यूशन में भारतीय डाक विभाग के द्वारा डाक टिकट व इससे संबधित अन्य सामग्रियों का प्रदर्शन महाविद्यालय के सभागार कक्ष में राँची जी॰पी॰ओ॰ के सीनियर पोस्ट मास्टर एस॰ गोराइं ने फीता काट कर डाक प्रदर्शिनी का उद्घाटन किया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीनियर पोस्टमास्टर एस॰ गोराइ,ं महाविद्यालय के सचिव नितिन पराशर, शैक्षणिक सचिव सह प्राचार्या डाँ॰ दीपाली पराशर तथा राँची जी॰पी॰ओ॰ के संदीप कुमार महतो उपस्थित थे। सीनियर पोस्टमास्टर एस॰ गोराइ ने कहा की जो स्थान डाक सेवा को मिलना चाहिए वह आज तक संभव नहीं हो पाया है, आवश्यकता इस बात की है कि डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में लोगो को जागरूक किया जाय।
सचिव नितिन पराशर ने कहा कि लिखित संदेशों के संम्प्रेषण की आवश्यकता की पूर्ति के लिए शुरू की गयी डाक सेवा आज कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजर रहा है। अतः हम सभी का दायित्व है कि इस प्रतिस्पर्धा के दौर से उबारने में तथा इसे मुख्य धारा में लाने के लिए हम सभी का सहयोग अपेक्षित है।
शैक्षणिक सचिव सह प्राचार्या डाँ॰ दीपाली पराशर ने कहा कि डाक विभाग हमे संचार का सस्ता साधन उपलब्ध कराती है, बचत को प्रोत्साहन देती है, कम दर पर धन को सुरक्षित स्थान पर भेजती है, तथा पत्रकारिता शिक्षा को बढ़ावा देती है, अतः डाक सेवा एक व्यापक जन सेवा है। 1 लाख 64 हजार डाक विभाग वाला भारतीय डाक सेवा हमारी हर सुविधा को आम जन तक पहूँचाने का कार्य करती है।
महाविद्यालय के डीन डाँ॰ उपेन्द्र उपाध्याय ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हमारी डाक व्यवस्था पुरानी यादों को ताजा कर देती है जब कमर में घुंघरू बाँध कर लोगो तक संदेशो को पहूँचाने का कार्य करती थी।
प्रदर्शिनी में डाक विभाग ने दशकों पुरानी डाक टिकटों का प्रर्दशन किया जिससे बी॰ एड॰, डी॰ एल॰ एड॰, बी॰एस॰सी॰ नर्सिंग, जी॰एन॰एम॰ तथा डी॰ फार्मा के छात्र/छात्राओं ने काफी लाभान्वित हुए।
प्रदर्शिनी के अलावा एक नया अध्याय जोड़ते हुए महाविद्यालय के द्वारा एक फीलाटेलिक क्लब की स्थापना की गई, जिसमें पेट्राँन के रूप में महाविद्यालय की शैक्षणिक सचिव डाँ॰ दीपाली पराशर, काॅडिनेटर राँची जी॰पी॰ओ॰ के संदीप कुमार महतो, पदे्न अध्यक्ष श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव, डाॅँ॰ मधु रंजन, सुनील कुमार चैधरी, क्लब के अध्यक्ष बी॰एड॰ छात्र मोहित कुमार एवं अन्य छात्र/छात्राओं को क्लब के पदाधिकारी की जिम्मेवारी दी गई। यह philatelic क्लब महाविद्यालय के स्तर पर राज्य का पहला क्लब है, जिसमें विद्यार्थियों ने पुरा उत्साह के साथ अपनी सहभागिता सुनीश्चित की।
इस प्रदर्शिनी में महाविद्यालय के सभी विभागों के छात्र/छात्राओं के द्वारा पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वालों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर महाविद्यालय के व्याख्याता गण, कर्मचारी गण, तथा छात्र/छात्रा उपस्थित थे। मंच संचालन बी॰एड॰ के रौशन कुमार के द्वारा किया गया

 

 

Leave a Reply