Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

चेशायर होम में सतर्कता जागरूकता कैंप

राची, झारखण्ड  | सितम्बर   02, 2024 ::

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 16 अगस्त 2024 से 15 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिनांक 02 सितंबर 2024 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रांची अंचल कार्यालय द्वारा रांची शहर के चेशायर होम में सतर्कता जागरूकता कैंप लगाया गया ।
श्री अजय कुमार सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उपस्थित लोगों को सतर्कता जागरूकता के बारे में विस्तार से बताया ।
कार्यक्रम के दौरान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा चेशायर होम ( गैर सरकारी संस्था ) रांची को सहयोगर्गा वाशिंग मशीन ( 16 केजी एलजी) सप्रेम भेंट किया ।
इस अवसर पर बैजनाथ सिंह , अंचल प्रमुख रांची, सिम्हाचलम , उप महाप्रबंधक, केंद्रीय कार्यालय तथा चेशायर होम की सिस्टर बिमला एवं बड़ी संख्या में बच्चों की उपस्थिति रही ।

 

Leave a Reply