रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 07, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरूनानक सेवक जत्था आज 7 अप्रैल,रविवार को सुबह 10 बजे से विशेष दीवान सजाया गया.
गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी, गुरुद्वारा साहिब में सुबह 10 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा ” धन गुरु नानक सच्चे पातशाह……….” एवं ” कर किरपा तेरे गुण गावां………” शबद गायन से दीवान की शुरुआत हुई.
मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने सिख पंथ के तीसरे नानक श्री गुरु अमर दास जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संगत को बताया कि गुरु अंगद देव जी उनकी सेवा भावना से बहुत प्रेरित हुए और उन्हें निओटियां दी ओट तथा निआसरे दे आसरे की संज्ञा दी और कल के दिन गुरता गद्दी सौंपी.
गुरु सिंह सभा,मेन रोड के रागी जत्था भाई संदीप सिंह एवं साथी ने ” साजन तेरे चरण की होए रहा सद धूड़……….तथा ” गुर नानक जिन सुनया पेखया,से फिर गरभास न परया रे…………” शबद गया कर संगत को गुरवाणी से जोड़ा.
विशेष रूप से शिरकत करने पहुँचे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई साहिब भाई जितेंदर सिंह जी अरोड़ा (फरीदाबाद वाले) ने ” आदि जुगादि भगतन का राखा उस्तत कर कर जीवां………….” तथा “पाइयां मैं रहमतां तेरे दर तों हजारां शुकर गुजारां तेरा शुकर गुजारां …………” शब्द गायन किया और साखी सुनाई.
आनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुक्मनामा और कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति दोपहर 2.30 बजे हुई.सत्संग सभा के मुखी जयराम दास मिढा ने रागी जत्था को सरोपा देकर नवाजा तथा प्रधान हरविंदर सिंह बेदी ने समूह साध संगत को वैसाखी पर्व की बधाई दी एवं सभी सेवादारों की समागम के सफल संचालन में भागीदारी के लिए आभार जताया.मंच संचालन सभा के सचिव मनीष मिढ़ा ने किया.
समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर चलाया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु का लंगर चखा.
सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस उपलक्ष्य में गुरूनानक सेवक जत्था द्वारा रिम्स के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगाये गए रक्तदान शिविर में 10 महिलाऐं एवं 15 पुरुष समेत कुल 25 लोगों ने स्वैछिक रक्तदान किया.
आज के दीवान में जयराम दास मिढ़ा, हरविंदर सिंह बेदी,रामकृष्ण मिढ़ा,द्वारका दास मुंजाल,हरगोविंद गिरधर,सूंदर दास मिढ़ा,मोहन लाल अरोड़ा,अमरजीत गिरधर,लेखराज अरोड़ा,अशोक गेरा,अर्जुन मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,अनूप गिरधर,हरीश मिढ़ा,मोहन काठपाल,सुरेश मिढ़ा,बिनोद सुखीजा,रमेश गिरधर,जीवन मिढ़ा,बसंत काठपाल,प्रेम मिढ़ा,लक्ष्मण अरोड़ा,गुलशन मिढ़ा,पुरुषोत्तम सरदाना,महेश सुखीजा,इंदर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,दीन दयाल काठपालिया,लक्ष्मण दास मिढ़ा,पवन खत्री,आशु मिढ़ा,प्रेम सुखीजा,वेद प्रकाश मिढ़ा,अशोक मुंजाल,सुभाष मिढ़ा,हरजीत बेदी,जितेंद्र मुंजाल,कमल अरोड़ा,सूरज झंडई,रौनक ग्रोवर,पीयूष मिढ़ा,छोटू सिंह,कशिश नागपाल,विशेष काठपाल,पीयूष थरेजा,उमेश मुंजाल,रमेश तेहरी,कमल मुंजाल,अमन डावरा,गौरव मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,ज्ञान मादन पोतरा,मनीष गिरधर,गीता कटारिया,बीबी प्रीतम कौर,बबली मिढ़ा,तीर्थी काठपालिया,बंसी मल्होत्रा,मंजीत कौर,मीना गिरधर,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,रेशमा गिरधर,अमर मुंजाल,नीतू किंगर,ममता थरेजा,उषा झंडई एवं बेबी मुंजाल समेत अन्य शामिल हुए.