Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच रांची एवं मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा :  निशुल्क कृत्रिम अंग चार दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

 

राँची, झारखण्ड  | जुलाई  | 18, 2022 ::  मारवाड़ी युवा मंच रांची एवं मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा के द्वारा हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में आयोजित चार दिवसीय निशुल्क कृत्रिम प्रत्यारोपण का समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री बाबूलाल मरांडी ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत मंच के अमित शर्मा, आशीष डालमिया तरुण अग्रवाल अंकित चौधरी अमित सेठी एवं अन्य सदस्यो ने शाल ओढ़ाकार बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच पर उपस्थित युवा शाखा के अध्यक्ष विकास अग्रवाल,सचिव विकाश अग्रवाल एवं महिला शाखा की अध्यक्ष पूजा सरवागी, सचिव श्वेता भाला,कार्यक्रम के संयोजक पवन मुरारका,सचिन मोतिका, राधा ड्रोलिए, ममता बोड़ा,मंडलीय उपाध्यक्ष रोहित सारडा उपस्थित थे। मंच का संचालन कर रहे मंच के पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल एवं विनीता बियानी मुख्य अतिथि का परिचय दिया। मुख्य अतिथि ने शहर के विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष/सचिव को मोमेंटो देकर सम्मान किया। चार दिवसीय कार्यक्रम की झलकियां वीडियो के माध्यम से दिखाया गया।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री बाबूलाल मरांडी अपने संबोधन में कहा कि2002 मे इसी प्रांगण वह आए थे। आज मारवाड़ी युवा मंच और महिला समर्पण शाखा की सभी सदस्यो को बधाई व शुभकामनायें दिया। उन्होंने ने विशेष रूप से महिला शाखा अपनी इस सामाजिक कार्य मे उनकी भागीदारी और कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की. उन्होंने कहा की जितने दिव्यांग को आज कृत्रिम अंग मिला हैं। आज उनके चेहरे मे अलग ख़ुशी दिखाई दे रही हैं। मारवाड़ी समाज निश्वार्थ भावना से कार्य करता हैं। सेवा की बीड़ा मारवाड़ी समाज बड़े उत्साह से करता हैं।

झारखंड से आए दिव्यांगों ने मंच में आकर अपना विचार साझा किया। कृत्रिम अंग पाकर दिव्यांग के चेहरे से खुशियां झलक रही थी और उन्हें कृत्रिम अंग लगा कर 1 घंटे तक ट्राइल कराया गया। कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम भी कभी अपने पैरों पर खड़े हो पाएंगे उन्होंने मंच के सदस्य को कोटि-कोटि हृदय से धन्यवाद देते समय उनकी आंखों में आंसू तथा चेहरे पर खुशियां थी। शिविर में उपस्थित दिव्यांग ने बताया कि दुर्घटना में उनका दाहिना पैर का घुटना बेकार हो गया था चलना फिरना मुश्किल हो गया था,मुझे समाचार के माध्यम से जानकारी मिली तो मैने मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा लगाए जा रहे शिविर अपना पंजीकरण कराया और मुझे आज कृत्रिम अंग प्राप्त हो गया,आज से चलना फिरना भी शुरू कर दिया है बहुत ही खुशी हो रही है उन्होंने कहा कि जो जीवन से हार चुके लोग उनको आज यहां खुशी मिल रही है। शिविर मे आए मरीज़ो ने रहने खाने की व्यवस्था की प्रशंसा की.

कृत्रिम प्रत्यारोपण के विशेषज्ञ सूर्य नारायण पाण्डेय ने बताया कि कुल 212 दिव्यांगों ने पंजीकृत करवाया था जिसमे से आज 90 दिव्यांगों कृत्रिम अंगो का वितरण किया और बचे हुए को शिविर मे 19 जुलाई तक मिलेगा।

चार दिवसीय शिविर मे दिव्यांगों के साथ आए उनके परिजन ने शार्प आईज ने निशुल्क आंख जांच, दात जांच, मेडिका ने स्वास्थ जांच और ईसीजी की सुविधा उपलब्ध कराई। जिसका लाभ वहा उपस्थित दिव्यांगों और अन्य लोगों ने ली। डॉक्टर ने शिविर मे उपस्थित मरीजों को परामर्श के साथ दवाई दिया। मंच की ओर से जाँच शिविर मे निःशुल्क सेवा दे रहे डॉक्टर की पूरी टीम को सम्मानित किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन महिला समर्पण शाखा की सचिव श्वेता भाला ने किया।

उपरोक्त जानकारी मंच मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल एवं उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने जानकारी दी।

आज के कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष मुकेश काबरा,अर्जुन सिंघानिया, विशाल पाडिया अमित शर्मा,नीरज अग्रवाल, अमित सेठी विमल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल,विनीता बिहानी विनीता झुनझुनवाला,चंदा , सरिता बथवाल , रंजू मालपानी ममता बोरा राधा ड्रोलिया कविता सोमानी, मीना टाईवाला, रोहित अग्रवाल, किशन अग्रवाल, उमंग सुल्तानिया, मनीष सेठी मनीष मुरारका राहुल मित्तल सुमित लाठ निर्मला मनीषा आशा पुजा निर्मला आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply