Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

द रांची प्रेस क्लब क्रिकेट मीडिया कप का शुभारंभ : पहली बार रांची प्रेस क्लब की टीम अजेय ने जीता मैच

 

रांची, झारखण्ड  | फरवरी  | 16, 2022 ::  हर साल की तरह इस साल भी द रांची प्रेस क्लब क्रिकेट मीडिया कप का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता इस बार टाटा स्टील है।यह मैच 16 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक चलेगा। मैच का शुभारंभ द रांची प्रेस क्लब की नई कमेटी टीम अजेय और विपक्षी टीम कोयल के बीच मेकान स्टेडियम में खेला गया।
टीम अजेय ने 4 विकेट पर 158 रन बनाए। तो वहीं कोयल टीम 9 विकेट खोकर 118 रन में ही सिमट गया। टीम अजेय की तरफ से सुशील सिंह मंटू का बेहतर प्रदर्शन रहा। उन्होंने 49 बॉल में 87 रन बनाएं जिसमें उन्होंने 16 चौके लगाए। इसी के साथ मैच को मजबूत स्थिति में ले गये। अभिषेक सिन्हा ने 4 चौके और 1 छक्के के बदौलत 25 रन बनाकर टीम का स्कोर पहाड़ की तरह खड़ा कर दिये। पिंटू दुबे ने 4 बॉल में 3 रन, किसलय सानू 4 बॉल में 7 रन, जावेद 10 बॉल में 10 रन और राकेश 9 बॉल में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सुशील मंटू के बेहतर प्रदर्शन के कारण और टीम के खिलाड़ियों के बेहतर बॉलिंग की बदौलत जीत हासिल हुई। सुशील मंटू ने 3 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिये। अभिषेक सिन्हा ने 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट, पिंटू दुबे 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट, संजय रंजन 3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये और संजय मिश्र ने 1 ओवर में 17 रन दिए। जावेद एक ओवर में 4 रन दिये।वहीं अंतिम ओवर में परवेज कुरैशी ने 1 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट झटक लिये और टीम अजेय मैच जीत गया।

टीम कोयलः राजेश तिवारी, दिनेश शुक्ला, मुजम्मिल, रियाज, श्रवण, विश्वजीत ,जयशंकर , विपिन, रुपेश ने अच्छा खेला।

बता दें कि प्रेस क्लब की टीम अजेय पहली बार मैच जीता है।यह मैच सोलह ओवर का हो रहा है । सभी टीमों का मैच मेकान और बीएयू के मैदान में खेला जायेगा।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हॉकी टीम की भारतीय कप्तान रही असुंता लाकड़ा और विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील के रेसिडेंट एक्सक्यूटिव संजय मोहन श्रीवास्तव एंव टाटा के वरीय अधिकारियों में अपूर्व ,अमृतांशु, सूरज, वीरेंद्र ,प्रदीप खन्ना सहित वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व महासचिव शंभू नाथ चौधरी, चंचल भट्टाचार्य, अखिलेश सिंह, जयशंकर, वरीष्ठ पत्रकार आनंद मोहन, सतीश, विनय वर्मा, विनय चतुर्वेदी,अजय कुकरेती, राजेश तोमर,महिला पत्रकार एवं मंच संचालन अरविंद प्रताप एवं कमेंट्री कृष्ण अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply