रांची, झारखण्ड | फरवरी | 16, 2022 :: 17 फरवरी को रांची प्रेस क्लब के तत्वावधान में होने वाले मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के तीन मैच शेड्यूल है। श्यामली कॉलोनी स्थित मेकॉन स्टेडियम में कल दो मैच खेले जाएंगे एवं काके स्थित बिरसा एग्रीकल्चर ग्राउंड में एक मैच होगा।
* मैच के शेड्यूल एवं मुख्य अतिथि
* मेकॉन स्टेडियम रांची
टीम अमानत एवं टीम मयूराक्षी
समय सुबह 9:00 बजे
मुख्य अतिथि मोनू कुमार
रणजी प्लेयर
* बिरसा कृषि विश्वविद्यालय
समय सुबह 9:00 बजे
टीम स्वर्ण रेखा एवं टीम दामोदर
मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र कुमार झा
वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची एवम श्री अजातशत्रु, रणजी प्लेयर।
* मेकॉन स्टेडियम
समय दोपहर 12:30 बजे
टीम भैरवी एवं टीम गंगा
मुख्य अतिथि श्री छवि रंजन
उपायुक्त रांची।



