राची, झारखण्ड | फरवरी | 03, 2025 ::
रांची समर्पण शाखा के सत्र (2024 25) की साधारण सभा शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया की अध्यक्षता में हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में संपन्न हुई।
इस बैठक की शुरुआत शाखा अध्यक्ष द्वारा की गई साथ ही अनुपस्थिति एवं गणपूर्ति की सूचना दी गई।
शाखा सचिव शुभा अग्रवाल द्वारा जनवरी माह का प्रतिवेदन पेश किया।
आगामी कार्यक्रमों के अंतर्गत कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, कैंसर डे, गौ सेवा, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, जन सेवा से सम्बंधित कार्यकमों के आयोजन पर चर्चा की गई।
आगामी 22-23 मार्च को होने वाले प्रांत अधिवेशन पर विस्तृत चर्चा की गयी । ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण जल्द से जल्द करने का आग्रह किया गया। शाखा अध्यक्ष ने अधिवेशन की कार्यक्रम संयोजिका श्रीमति पूजा अग्रवाल को इस कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए आग्रह किया गया।
शाखा के तरफ से प्रांतीय अध्यक्षीय प्रत्याशी विनीता सिंघानिया ने प्रचार एवं अन्य कार्यों हेतु सबसे सहयोग मांगा जिसपर सभी सदस्यों ने कहा हम आपके साथ है। पूरी शाखा इस हेतु प्रयासरत है ।
अखिल भारतीय युवा मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सराफ को शाखा द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप 2 मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में अध्यक्षा विनिता सिंघानिया, सचिव शुभा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुमिता लाठ जी, मीना टाईवाला , विनीता विहानी, ज्योति अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य रितु पोद्दार, पूजा अग्रवाल,दिशा जैन, सौम्य सामंतों, स्मिता अग्रवाल, रंजू मालपानी, सदस्य पिंकी शर्मा, संगीता पोद्दार, अनीता सोमानी, वेदिका सिंघानिया, सोनम शर्मा, कविता जालान,पायल जैन उपस्थित थी।