Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

राज्य के सभी विद्यालयों में जून महीने को ‘पेरेंटिंग माह’ के रूप में मनाया जा रहा है

राची, झारखण्ड  | जून |  08, 2025 ::

✦ यूनिसेफ समर्थित ‘पेरेंटिंग माह’ का उद्देश्य माता-पिता और परिवारों की भूमिका को सम्मान देना और बच्चों के पालन-पोषण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करना है

✦ पेरेंटिंग मंथ के दौरान विद्यालय स्तर पर होंगे कई रोचक और अभिभावकों और बच्चो के आपसी संबंधो को प्रोत्साहित करने से संबंधित कार्यक्रम

✦ 28 जून, 2025 को होगा पेरेंटिंग मंथ का समापन, स्कूलों में मनाया जायेगा ‘पेरेंटिंग पर्व’

======================

संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा जून महीने को “पेरेंटिंग माह” के रूप में मनाया जाता है। इस वैश्विक पहल का उद्देश्य माता-पिता और परिवारों की भूमिका को सम्मान देना और बच्चों के पालन-पोषण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करना है। यह विशेष रूप से यूनिसेफ (UNICEF) द्वारा समर्थित है, जो बच्चों के पोषण और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए माता-पिता को आवश्यक जानकारी, संसाधन और सहयोग देने पर बल देता है।

 

“पेरेंटिंग माह” की संकल्पना माता-पिता को बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने, उनकी शिक्षा, सामाजिक और भावनात्मक विकास को प्रोत्साहित करने और उनके अधिकारों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करने हेतु की गई है। झारखंड में भी ‘पेरेंटिंग माह’ के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ, जागरूकता अभियान और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि बच्चों के साथ माता-पिता के रिश्ते को मजबूत किया जा सके और उनके समग्र विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

 

इस आयोजन के क्रियान्वयन के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी जिलों को विद्यालय स्तर पर नाटक, खेल, संगीत, भूमिका निभाना, पेरेंटिंग ड्राइव्स आदि के माध्यम से अभिभावकों और बच्चो के बीच रिश्तो को मजबूती देने और उनके सामजिक तथा भावनात्मक विकास को प्रोत्साहित करने से संबंधित दिशा निर्देश दिया गया है। स्कूल स्तर पर पेरेंटिंग एक्टिविटी कैलेण्डर का क्रियान्वयन। समावेशी पालन-पोषण पर चर्चा। BRP-CRP द्वारा कार्यक्रमों की दैनिक रिपोर्टिंग व मॉनिटरिंग। व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर पेरेंटिंग मंथ से संबंधित सामग्रियों का प्रचार-प्रसार शामिल है। विद्यालयों को 29 पेरेंटिंग विडियो शेयर किए जाएंगे, जिनसे बच्चों की सकारात्मक परवरिश को बढ़ावा मिलेगा। विद्यालय स्तर पर सभी कार्यक्रम और गतिविधियां स्कूल के प्रधानाध्यापक के संरक्षण में होंगे।

 

* पेरेंटिंग माह के अंतिम दिन मनाया जायेगा ‘पेरेंटिंग पर्व’

 

पेरेंटिंग माह के अंतिम दिन दिनांक 28 जून, 2025 को सभी विद्यालयों में ‘पेरेंटिंग पर्व’ मनाया जाएगा। इसके तहत विद्यालय स्तर पर अभिभावक सम्मान समारोह सह शिक्षक अभिभावक सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अभिभावकों के साथ क्विज समेत अन्य रोचक गतिविधियां भी कराई जाएंगी। अभिभावकों को पोषण, टीकाकरण और शिशु देखभाल से संबंधित जानकारियां भी दी जाएंगी।

 

* अंतराष्ट्रीय आयोजन को देखते हुए होगी निरंतर निगरानी

 

पेरेंटिंग मंथ संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतराष्ट्रीय आयोजन है। इसे देखते हुए झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इसकी निरंतर निगरानी की जाएगी। कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए व्यापक जागरूकता फैलाई जायेगी। साथ ही इसके अनुश्रवण के लिए भी राज्यस्तर पर टीम का गठन कर समीक्षा की जाएगी।

 

Leave a Reply