Breaking News Latest News झारखण्ड

माहेश्वरी समाज ने बुजुर्ग सदस्यों, बच्चों, युवा प्रतिभा का किया सम्मानित 

राची, झारखण्ड  | जून |  08, 2025 ::

माहेश्वरी समाज के महेश नवमी पर्व जो 8 दिनों से चल रहा था,उसका समापन रविवार 8 जून को संध्या 4:00 बजे से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार में वरिष्ठ समाज जन सम्मान, ओजस्वी प्रतिभा पुरस्कार, विशेष प्रतिभा पुरस्कार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक सहभोज के साथ संपन्न हुआ।

 

आज सुबह महेश्वरी भवन में “जीवनसाथी का चयन – युवा और अभिभावक की सोच: How to find a perfect life partner” विषय पर एक सारगर्भित सामाजिक परिचर्चा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम को सजाया है दीपक मारु, नीरज चितलांगिया, प्रिया लाखोटिआ ने जिसमे समाज के विभिन्न वर्गों के युवाओं, अभिभावकों और विचारशील लोगों ने भाग लिया। इस चर्चा का उद्देश्य आज के समय में जीवनसाथी चयन को लेकर बदलती सोच, चुनौतियाँ और समाज की भूमिका को समझना था। इस परिचर्चा में बहुत ही सार्थक और समाजहितैषी विचार सामने आए। सभी प्रतिभागियों ने इसे एक अत्यंत उपयोगी और विचारोत्तेजक चर्चा बताया जो आने वाले समय में युवाओं और अभिभावकों को विवाह जैसे महत्वपूर्ण निर्णय में सोचने और समझने का एक नया दृष्टिकोण देगा।

कार्यक्रम में लव मैरिज -अरेंज मैरिज, एकल परिवार -संयुक्त परिवार, अंतरजातीय विवाह, लड़कियों की उच्च शिक्षा, वित्तीय स्वतंत्रता, उच्च कैरियर की चाह , देर से होने वाली शादी, बच्चें न पैदा करने की प्रवृत्ति आदि विषयों पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने मुक्त विचार रखें।

सभी वक्ताओं ने एक विषय पर सहमति बनाई कि सामाजिक एवं पारिवारिक मूल्यों का हृास चिंता का विषय है।

 

शाम को लक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार मे दीप प्रज्वलन एवं भगवान महेश को माल्यार्पण के साथ समारोह की शुरुआत हुई। फिर महिला वरिष्ठ सम्मान में श्रीमती मंजू जी बोड़ा , श्रीमती मंजू जी दरगड़, श्रीमती पुष्पा जी मारू, श्रीमती बीना जी साबू, श्रीमती कौशल्या जी सोमानी, श्रीमती परमेश्वरी देवी जी पचिशिया एवं पुरुष वरिष्ठ समाजजन सम्मान में श्री उमाशंकर जी बियानी, श्री हरि प्रसाद जी बियानी, श्री कमल कुमार जी लाखोटिया , श्री प्रभात जी महेश, श्री कृष्ण कुमार जी साबू ,श्री गोपाल जी सोडाणी का सम्मान माहेश्वरी समाज द्वारा स्मृति चिन्ह, श्रीफल, धार्मिक पुस्तक, सोल एवं पुष्प देकर किया गया। मंच संचालन विजयश्री साबु ने की।

ओजस्वी प्रतिभा पुरस्कार-कक्षा 10वीं के लिए सुश्री अमीषा भाला ,श्री शौर्य बिहानी ,सुश्री खुशी बियानी ,श्री चैतन्य साबू , श्री श्लोक सारंडा ,सुश्री ईशिका मालपानी ,सुश्री अदिति सोडाणी ,सुश्री तृप्ति चितलांगिया ,श्री केशव साबू , श्री नमन लाखोटिया ,सुश्री वर्णिका साबू एवं कक्षा 12वीं के सुश्री यश्वी चितलांगिया ,श्री वेद चितलांगिया ,श्री कृष्ण लाखोटिया ,श्री युवल सोढ़ाणी , सुश्री वंशिका काबरा को 90%और अधिक अंक लाने के लिए एवं गार्विक जाजू ,कृष भाला, तृप्ति चितलांगिया, ऋद्धि चितलांगिया, सर्वेश साबू, डॉ प्रकाश मंत्री, डॉ रितिका लाखोटिया, डॉ प्रिया लाखोटिया, डॉ सीमा चितलांगिया, डॉ राशि मालपानी, सखी बांगड़, दिशा माहेश्वरी को विशेष प्रतिभा पुरस्कार में स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया।

सभी प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार वितरण हुआ।

 

Leave a Reply