Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

विधायक ने प्रेमचंद महतो इंटर कॉलेज एवं प्रेमचंद हाई स्कूल का किया परिभ्रमण

राची, झारखण्ड  | मई |  05, 2025 ::

कांके के विधायक माननीय सुरेश बैठा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के शिक्षण संस्थान परिभ्रमण अभियान के तहत 5 मई को प्रेमचंद महतो इंटर कॉलेज एवं प्रेमचंद हाई स्कूल पहुंचे । इस अवसर पर कॉलेज के सचिव संजय कुमार एवं कॉलेज के प्राचार्य उमेश यादव ने विधायक सुरेश बैठा का स्वागत किया। विधायक कॉलेज के विकास एवं क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए कॉलेज स्तर से अभियान चलाने का अपील किया एवं विधायक ने यथासंभव कॉलेज को आगे बढ़ाने के लिए मदद करने का आश्वासन दिए। इस अवसर पर विद्यालय कॉलेज के हरिमणी सुवेदी उपेंद्र कुमार ,सरवर आलम राजबल्लभ प्रसाद विधायक प्रतिनिधि गंगाराम करमाली के अलावा अन्य लोग शामिल थे।

 

 

 

Leave a Reply