Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

दीपशिखा का 35 वां वार्षिकोत्सव समारोह

राची, झारखण्ड | अगस्त | 14, 2023 ::

दीपशिखा का 35 वां वार्षिकोत्सव समारोह एक्स. आई. एस. एस. सभागार में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृपा नंद झा आई ए एस प्रधान सचिव, समाज कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ सुधा ल्हीला कार्यकारी निदेशिका ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए किया और दीपशिखा के 35 वर्षों के सफ़र का संक्षिप्त इतिहास प्रस्तुत किया।

डॉ० उमा सेनगुप्ता ने ओ. पी. डी. सर्विसेस के बारे में संक्षिप्त में जानकारी साझा किए।
प्रमोद कुमार ने सेंस इंडिया के सहयोग से चलाए जा रहे स्पर्श युनिट के क्रियाकलापों की जानकारी साझा किए और कहा कि बच्चों को स्पर्श के माध्यम से ट्रेनिंग देकर आत्म निर्भर बनाया जाता है स्पेशल स्कूल के क्रियाकलाप के बारे में गोपिका आनंद ने विस्तार पूर्वक बताया।
इसके बाद अमोघ और वोकेशनल युनिट के बारे में अमिता कुमारी एवं शर्मिला विश्वकर्मा ने बताया।
इस युनिट के ज़रिए बच्चों को कम्प्यूटर ट्रेनिंग दिया जाता है ।
अमीता सिन्हा ने डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन कोर्स के बारे में बताया। दीपशिखा के बच्चों और ट्रेनीज के द्वारा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में फ़ादर जोसेफ़ मरियानुस डायरेक्टर एक्स. आई. एस. एस., डॉ० शेखर चौधरी प्रेसिडेंट आई. एम. ए., उमेद जैन, गौतम जैन, राजीव बैरोलिया, पुनीत पोद्दार, अतुल श्राफ़, प्रदीप तुलस्यान तथा दीपक अग्रवाल उपस्थित थे।
बच्चों के प्रोग्राम से उपस्थित गण्यमान एवं मुख्य अतिथि काफ़ी प्रभावित हुए, साथ ही सभी ने बच्चों को आशीर्वचन भी दिया।

इस अवसर पर दीपशिखा की डॉक्टर अलका निज़ामी, प्रियंका जालान, मंजु गुप्ता , उषा जालान एवं कमिटी के सदस्यों के साथ-साथ दीपशिखा के सभी शिक्षक गण तथा बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply