Breaking News झारखण्ड

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के चुनाव में सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

 

रांची, झारखण्ड ।  अप्रैल | 18, 2018 ::  गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी के चुनाव में सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए हैं.

मुख्य चुनाव पदाधिकारी देवराज खत्री ने बताया कि गुरु नानक सत्संग सभा के लिए 20, गुरु नानक भवन कमिटी के लिए 5 और गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी के लिए 5 सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए.

विजयी उम्मीदवारों में सत्संग सभा के द्वारका दास मुंजाल, हरविंदर सिंह बेदी, अर्जुन दास मिढ़ा, रामकृष्ण मिढ़ा, लेखराज अरोड़ा, अमरजीत गिरधर, लक्ष्मण दास मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, आशु मिढ़ा, हरजीत अरोड़ा, अशोक मुंजाल, रमेश तेहरी, नवीन मिढ़ा, वेद प्रकाश मिढ़ा, सुभाष मिढ़ा, पवन खत्री, गुलशन मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, दीनदयाल काठपालिया एवं दीवान मिढ़ा तथा भवन कमिटी के अशोक गेरा, प्रेम मिढ़ा, प्रेम सुखीजा, अजय धमीजा एवं हरजीत बेदी तथा स्कूल कमिटी के मोहन लाल अरोड़ा, नरेश पपनेजा, रमेश गिरधर, नीरज गखड़ एवं जितेंद्र मुंजाल शामिल हैं.

Leave a Reply