The 30th senior National sepaktakra Championship concluded with gold to Jharkhand in double event
Breaking News Latest News खेल

झारखंड को डबल इवेंट में गोल्ड के साथ 30वी सीनियर नेशनल सेपकटकरा चैंपियनशिप सम्पन्न

The 30th senior National sepaktakra Championship concluded with gold to Jharkhand in double event

रांची, झारखण्ड | जनवरी | 02, 2020 :: ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में चल रही 30 सीनियर नेशनल सेपकटकरा आज यह सम्पन्न हो गयी ।इस प्रतियोगिता के प्रारंभिक मैचों में ढीला प्रदर्शन करने वाली टीम आक्रामक मुद्रा मेला गयी एव डबल इवेंट में इसने ओडिशा, एम पी, बिहार एवम अंत मे मिज़ोरम जैसी टीमो से लोहा लेते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित खेल निदेशक ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की और सेपकटकरा खेल के विकाश के लिए हर सम्भव सहायता देने की बात की। उन्होंने खिलाड़ियों के इतने कम समय मे इस तरह के प्रदर्शन के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार इस खेल के विकाश के लिए डे बोर्डिंग सेंटर खोलने का।प्रयाश करेगी।इस अवसर पर उपस्थित सी सी एल के सी एम डी श्री गोपाल सिंह ने इतने बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और इस खेल के विकास के लिए हर सम्भव सहायता देने की बात की । उन्होंने उम्मीद की सेपकटकरा के खिलाड़ी 2028 ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतेंगे ।सेपकटकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के।महासचिव श्री योगेन्द्र सिंह दाहिया ने झारखंड में सेपकटकरा अकादमी खोलने के लिए सरकार से अनुरोध किया।इस अवसर पर श्री अशोक कुमार चौधरी- जेल सुपरिंटेंडेंट ,श्री विष्णु अग्रवाल, श्री योगेन्द्र सिंह दाहिया,श्री दीपक कुमार भरथुआर, श्री उदय साहू,श्री चंचल भट्टाचार्य, श्री मनोज महतो ,मिथलेश साहू,कौशिक दत्ता, एस के दत्ता,वाहिद अली, अमित कुमार, नीरज चितलांगिया, असीम कुमार साहू,राजेश कुमार साहू, कार्तिक राम, मनोज कर्मकार,अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी, प्रियदर्शी अमर, शिशिरकान्त पांडे आदि उपस्थित थे।
आज यहाँ सम्पन्न हुई इस 30वी सीनियर नेशनल सेपकटकरा चैंपियनशिप के।विभिन्न वर्गों के परिणाम इस प्रकार रहे:-
रेगू इवेंट
➖➖➖
पुरुष
एस एस बी
मणिपुर
नागालैंड
मिज़ोरम

महिला
मणिपुर
नागालैंड
एस एस बी
असम

टीम इवेंट
➖➖➖
पुरूष
एस एस बी
मणिपुर
दिल्ली
तमिलनाडु

महिला
एस एस बी
मणिपुर
नागालैंड
मणिपुर

डबल इवेंट
➖➖
पुरुष
झारखंड
मिज़ोरम
बिहार
केरल
महिला
गोआ
हरयाणा
बिहार
राजस्थान

Leave a Reply