Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री श्याम मन्दिर का 16 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम व उत्साह पूर्वक आयोजित

रांची, झारखण्ड | जनवरी   | 31, 2021 ::  अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर का 16 वाँ स्थापना दिवस दिनाँक 31 जनवरी 2021 को अत्यन्त धूमधाम व उत्साह पूर्वक आयोजित किया गया ।  यह भव्य आयोजन श्री श्याम मण्डल एवं श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया । पूरे मन्दिर परिसर को अत्यन्त कलात्मक स्वरूप से सुसज्जित किया गया । कोलकाता के प्रसिद्ध मलकारों द्वारा श्री श्याम प्रभु का अत्यन्त मनमोहक श्रृंगार किया गया । स्वर्ण आभूषणों के अलंकृत व विभिन्न प्रकार के सुगन्धित फूलों से सुसज्जित श्री श्याम प्रभु का दिव्य शीश अदभुत छटा बिखेर रहा था तथा इस अवसर पर बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी आकर्षक श्रृंगार किया गया ।
प्रातः 8 बजे श्रृंगार आरती के पश्चात श्री श्याम प्रभु की गगनभेदी  जयकारों के बीच मण्डल एवं ट्रस्ट के सदस्यों ने राँची हरमू स्थित गौ शाला में गौ-पूजन के पश्चात गौ माताओं को गुड़ , रोटी व हरि सब्ज़ी खिलाया गया साथ ही आँचल शिशु अनाथ आश्रम में बच्चों को दोपहर का भोजन कराया गया तथा सेवा भारती द्वारा संचालित जोन्हा स्थित अस्पताल के लिए ₹ 21000 की धन राशि दवा के लिए प्रदान की गई । श्री श्याम मन्दिर के निकट ही शीतल टावर में विराट श्याम भण्डारा आयोजित किया गया जिसमें लगभग दो हज़ार भक्तों ने श्री श्याम प्रभु का पूर्ण प्रसाद ग्रहण किया । अपराह्न 4:30 बजे सुसज्जित श्री श्याम प्रभु की मनोहरि झाँकी के सन्मुख भारी हर्ष ध्वनि के बीच श्री श्याम प्रभु की दिव्य ज्योत प्रज्वलित की गई । श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ पांच भजनों की माला प्रभु के चरणों में अर्पित की – तत पश्चात धनबाद से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक श्री मनोज सैन द्वारा श्री श्याम प्रभु के भजनों की गंगा प्रवाहित की गई । भजनों की रस में विभोर पूरा मन्दिर परिसर श्याम मय था । आनन्द की हिलोरों में मस्त भक्तगण भाव पूर्ण हो झूम रहे थे ।
*खाटू के बाबा श्याम जी मेरी रखोगे लाज*
*दीनानाथ मेरी बात छाणी कोणी तेरे से*
*आयो फाल्गुन मेलो बाबा मारे हेलो*
*मोर छड़ी लहराई रे*
*श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे* इत्यादि भजनों के धुन पर भक्तगण श्याम रस में गोते लगाते रहे।
रात्रि 7:30 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ ।
आन के इस कार्यक्रम में मण्डल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र पोद्दार , मंत्री चंद्र प्रकाश बागला , रमेश चंद्र सारस्वत , ओम जोशी , विवेक ढाँढनियाँ , नितेश केजरीवाल , अंकित मोदी , सुदर्शन चितलांगिया , बालकिशन परसरामपुरिया , मनोज सिंघानिया , अरुण धानुका , अशोक लाठ , श्याम सुंदर पोद्दार का सहयोग रहा ।

Leave a Reply