दिल्ली | मई | 18, 2023 :: केन्द्रीय मन्त्री माननीय अर्जुनराम मेघवाल के भारत सरकार में क़ानून मंत्री नियुक्ति पर दिल्ली स्थित उनके आवास पर श्री जैन श्वेता. तेरापंथी सभा दिल्ली की ओर से वर्धापन किया गया।
दिल्ली सभा
अध्यक्ष सुखराज सेठिया ,
उपाध्यक्ष बाबुलाल दुगड एवं
डॉ. धनपत लुनिया
ने पटका पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट करते हार्दिक बधाईयां दी।
डॉ. कुसुम लुनिया ने माननीय मंत्री जी को सपत्निक तिलक लगाकर सफल कार्यकाल के लिए असीम शुभकामनाएं दी।
