Breaking News Latest News

तीज दो सितम्बर को – स्वामी दिव्यानंद

रांची , झारखण्ड | अगस्त | 29, 2019 :: लोगों के बीच संशय की स्थिती बनी हुई है, तीज 1 सितम्बर को है, या 2 को……?
प्रख्यात ज्योतिषी स्वामी सिव्यानंद जी महाराज ने बताया, कि आम धारणा यह है, कि उदया तिथी के अनुसार सारा दिन मान्य होता है,
दूसरा तर्क यह भी है, व्रत वाले दिन, हस्त नक्षत्र होनी चाहिए,
और मध्यान ब्यापिणी होनी चाहिए,
यानी, तीज व्रत में लिए – भाद्र मास, शुक्लपक्ष, तृतीया तिथी, हस्त नक्षत्र और मध्यान ब्यापिनी होनी चाहिये।
स्वामी जी ने बताया – इस वर्ष – 1 तारिक को दिन के 11.21 बजे तृतिया तिथी लगेगा, और 2 तारिक के दिवा 09.01 बजे पर्यंत रहेगा, हस्त नक्षत्र 01 तारिक को अपराह्न 03.08 बजे लगकर, 02 तारिक के अपराह्न 01.35 पर्यन्त रहेगा।
अलग-अलग तर्क के अनुसार दोनों दिनों में कुछ-कुछ संयोग मिलते हैं, स्वामी जी के अनुसार – भविष्य पुराण और मदनरत्न के अनुसार तीज त्योहार में द्वितीया तिथी के साथ वाली तृतिया को शुभ नही माना गया है, और चतुर्थी मिश्रित तृतिया शास्त्र सम्मत है,
अतः – 02 तारिक को लगभग सारी शर्तें पूरी हो रही है, साथ में चतुर्थी मिश्रित तृतिया ज्यादा शुभदायी होने के कारण – 02 यानी सोमवार को मनाना उचित होगा, सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा तीज का संयोग से और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया।

Leave a Reply