Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

14वी झारखंड राज्य सीनियर वुशु चैंपियनशिप सम्पन्न :: 120 अंको के साथ रांची पहले स्थान पर

राँची ।  जुलाई | 29, 2018 :: आज यहाँ जमशेदपुर के तमोलिया स्थित गिविंद विद्यालय में 14वी झारखंड राज्य सिनियर वुशु चैंपियनशिप सम्पन्न हो गयी।
इस चैंपियनशिप में 120 अंको के साथ रांची पहले स्थान पर , 65 अंको के साथ चतरा दूसरे स्थान पर एवम 40 अंको के साथ जमशेदपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही।
चैंपियनशिप के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोविंद विद्यालय के निदेशक श्री बी डी शर्मा ने उपस्थित खिलाड़ियों को जिंदगी में अनुशासन के साथ आगे बढने की प्रेरणा दी,उन्होंने सभी की जिंदगी में मानवीय संवेदना को समझने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर उपस्थित शिवेंद्र दुबे ने खिलाड़ियों को अपने एकमात्र लक्ष्य मैडल जितने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आगामी नेशनल वुशु चैंपियनशिप में एवम गोआ नेशनल गेम में अधिकाधिक मेडल जितना उनकी प्राथमिकता होना चाहिये।
इस अवसर पर अमर प्रियदर्शी,सहित गिविंद विद्यालय की प्रशासक कृष्णा मोदक , रजि अहमद, शैलेंद्र दूबे, अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी, दीपक गोप,वाहिद अली,सुशील कच्छप, कार्तिक राम, मनीष कुमार,मनोज मांझी आदि उपस्थित थे।
इस आयोजन का पूर्ण आयोजन एवम उसकी सफलता पूर्वक संचालन ईस्ट सिंहभूम वुशु एसोसिएशन के सचिव गोकुलानंद मिश्र एवम उनकी टीम के द्वारा किया गया।

Leave a Reply