Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड

पूर्व क्रिकेटर सैयद सबा अहमद, 16 जनवरी को जेके मीडिया कप क्रिकेट 2021 का करेंगे उद्घाटन

रांची, झारखण्ड | जनवरी   | 13, 2021 :: जेके मीडिया कप क्रिकेट 2021 का आगाज 17 जनवरी से होगा।
11 दिनों तक चलने वाली इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 16 जनवरी को पूर्व क्रिकेटर सैयद सबा करीम द्वारा किया जायेगा।
टूर्नामेंट में क्रिकेट मैचों के साथ मीडियाकर्मियों के परिवार वालों की भी व्यवस्था की गयी है।
यह जानकारी रांची प्रेस क्लब में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस में जेके इंटरनेशनल के चेयरमैन जितेंद्र सिंह और प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने दी।

जेके मीडिया कप क्रिकेट 2021 टूर्नामेंट के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जितेंद्र सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट के मैच दलादिली अगड़ू स्थित जेके इंटरनेशनल स्कूल के मैदान और कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के टर्फ विकेट पर खेला जायेगा।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन 16 जनवरी को सुबह दस बजे मुख्य अतिथि सैयद शबा अहमद द्वारा दलादिली स्थित जेके इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में किया जायेगा।
उद्घाटन के दौरान एक प्रदर्शनी मैच जेके इंटरनेशनल और रांची प्रेस क्लब के बीच खेला जायेगा।
उन्होंने बताया टूर्नामेंट में मीडियाकर्मियों की 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
टूर्नामेंट का पहला मैच 17 जनवरी को
अजय बनाम दामोदर के बीच बीएयू में खेला जायेगा,
जबकि फाइनल मुकाबला 27 जनवरी को खेला जायेगा।

11 दिनों तक चलने वाली जेके मीडिया कप क्रिकेट 2021 टूर्नामेंट के दौरान मीडियाकर्मियों के परिवार की महिलाओं और बच्चों के लिए भी अलग से कई आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।
इसमें विजयी प्रतिभागागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान सभी 12 टीमों के लिए उनके नाम से जर्सी व ड्रेस के साथ मैचों का टाई सीट जारी किया गया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के
उपाध्यक्ष पिंटू दूबे,
महासचिव अखिलेश कुमार सिंह,
संयुक्त सचिव जावेद अख्तर,
कोषाध्यक्ष जयशंकर,
कार्यकारिणी सदस्य गिरजा शंकर ओझा,
सुनील कुमार सिंह,
अमित दास,
दीपक जायसवाल,
प्रभात कुमार सिंह,
रंगनाथ चौबे,
प्रशांत कुमार,
प्रियंका मिश्रा,
किसलय शानू और
सुनील कुमार गुप्ता के अलावा
सुशील सिंह मंटू अन्य पत्रकार भी उपस्थित थे।

12 टीमों को ग्रुप में बांटा गया
मीडिया कप के लिए 12 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है।
ग्रुप ए में मयूराक्षी, खरकई और कोयल है,
जबकि ग्रुप बी में दामोदर, अजय, शंख,
ग्रुप सी में अमानत, स्वर्णरेखा, गंगा और
ग्रुप डी में सकरी, कांची तथा भैरवी टीमें शामिल हैं।

सभी ग्रुप से दो-दो टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी।

मैच का शेड्यूल
17 जनवरी को नौ बजे मयूराक्षी बनाम खरकई दलादिली,
8.30 बजे दामोदर बनाम अजय बीएयू और
एक बजे सकरी बनाम कांची दलादिली है।

18 जनवरी को
8.30 बजे स्वर्णरेखा बनाम गंगा बीएयू,
नौ बजे कांची बनाम भैरवी दलादिली,
एक बजे खरकई बनाम कोयल दलादिली और
12.30 शंख बनाम अजय बीएयू है।

19 जनवरी को
8.30 बजे मयूराक्षी बनाम कोयल बीएयू,
नौ बजे दामोदर बनाम शंख दलादिली,
एक बजे अमानत बनाम गंगा दलादिली और
12.30 सकरी बनाम भैरवी बीएयू है।

20 जनवरी को
8.30 बजे अमानत बनाम स्वर्णरेखा बीएयू है।

21 जनवरी को क्वार्टर फाइनल,

23 जनवरी को सेमी फाइनल और

27 जनवरी को 10 बजे फाइनल मैच खेला जायेगा।

Leave a Reply