राँची, झारखण्ड | अक्टूबर | 11, 2020 :: भोजपुरी फ़िल्म जगत के प्रतिभाशाली बहुचर्चित अभिनेता सूरज सम्राट हमदर्द के लिए अनुबंधित किये गए।
यह एक मनोरंजक और पारिवारिक भोजपुरी फ़िल्म हैं।जिसमें प्यार,हास्य,मार-धाड़ और फैमिली ड्रामा भरपूर हैं।भोजपुरी फ़िल्म अर्धांगिनी की सफलता के बाद सूरज सम्राट लगातार फिल्में कर रहें हैं।
हमदर्द की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जायेगी।
साथ ही सूरज सम्राट की कई फिल्में कोरोना संकट के कारण रुकी हुई हैं।
कुछ फिल्में बनकर तैयार हैं,जबकि कुछ की शूटिंग होनी बाकी हैं।
सूरज सम्राट की आने वालें फिल्मों की बात करें तो सभी फिल्में एक से बढ़कर एक हैं।
जिनमें सूरज दी रिवेंजर मैन, हत्यारा,राजनंदनी व अन्य शामिल हैं।
हमदर्द फ़िल्म को लेकर सूरज सम्राट ने बताया कि यह एक बेहतरीन फ़िल्म हैं।
जो काफी अलग व अश्लीलता मुक्त हैं।
अर्धांगिनी जैसी पारिवारिक फ़िल्म करने के बाद सूरज सम्राट घर-घर में सबके चहेते हो चुके हैं।
फ़िल्म की शूटिंग आगामी माह के 2 नवम्बर से राँची में की जायेगी,ऐसी जानकारी हैं।
इस फ़िल्म में सूरज सम्राट के अतिरिक्त वीरू शर्मा,मणि भट्टाचार्या,संजय पाण्डेय,अयाज खान,अनूप अरोड़ा, महेश आचार्या, श्रद्धा नवल व अन्य अभिनय करेंगे।
हमदर्द फ़िल्म का निर्माण अन्तिमा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा हैं।
जिसके निर्देशक हसन गद्दी,निर्मात्री अन्तिमा देवी,लेखक ओमप्रकाश यादव,संगीतकार एस कुमार,छायाकार नागेन्द्र राव,एक्शन डारेक्टर श्रवण कुमार,कोरियोग्राफर महेश आचार्य व कौशिक कुमार हैं।