Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति लाइफस्टाइल

सरहुल हमारी पहचान और जीवन का आधार है : बंधु तिर्की

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 13, 2024 ::

बेड़ो में सरहुल शोभा यात्रा शामिल हुए बंधु तिर्की और शिल्पी नेहा तिर्की

रांची 13 अप्रैल. पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि सरहुल ना केवल हमारी सांस्कृतिक, धार्मिक और आस्था की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन का आधार है. श्री तिर्की ने कहा कि आदिवासियों का जुड़ाव हमेशा से प्रकृति के साथ रहा है और प्रकृति के साथ ही रहेगा. यही कारण है कि आदिवासियों की सभ्यता-संस्कृति और उनकी जीवन शैली, रहन-सहन, खान-पान आदि में प्रकृति का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है.
प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर आज बेड़ो में सरहुल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री श्री तिर्की के साथ ही मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी शामिल हुई. इस अवसर पर श्रीमती तिर्की ने कहा कि आदिवासियों के लिये प्रकृति पर्व सरहुल में लोकगीत, संगीत और मांदर की थाप कुल मिलाकर प्रकृति के साथ जीवन का स्पंदन है और इससे उनके जीवन में प्रेरणा भर जाती है.

Leave a Reply