Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

पुस्तक ‘फिल्म एप्रिसिएशन’ का हिंदी अनुवाद करेंगे वरिष्ठ पत्रकार और स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन, मुंबई से मान्यता प्राप्त लेखक सुनील सिंह ‘बादल’ 

 

रांची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 02, 2021 :: प्रसिद्ध फिल्मकार और समीक्षक,चलचित्रम फिल्म फेस्टिवल के निदेशक, आकाशवाणी रांची के पूर्व सहायक निदेशक उत्पल दत्ता की असमी और अंग्रेजी में सद्य प्रकाशयः पुस्तक ‘फिल्म एप्रिसिएशन’ का हिंदी अनुवाद वरिष्ठ पत्रकार और स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन, मुंबई से मान्यता प्राप्त लेखक सुनील सिंह ‘बादल’ करेंगे। उल्लेखनीय है आकाशवाणी से सेवानिवृत्त सुनील बादल झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के उपाध्यक्ष हैं और अनेक डॉक्यूमेंट्री फिल्मों सहित फीचर फिल्मों के लिए भी लेखन से जुड़े हैं। फिल्म समालोचना कला पर आधारित पुस्तक में फिल्म निर्माण की बारीकियों की चर्चा की गई है।अंग्रेजी में अनुवाद डॉ दीपशिखा भगवती ने किया है।

Leave a Reply