रांची, झारखण्ड । मई | 31, 2017 :: झारखण्ड सशत्र पुलिस – 1 मेंस एसोसिएशन के द्वारा जवानों के बच्चों के लिए जैप १ स्थीत टिकू हॉल में आयोजित समर कैंप के तीसरे दिन आज बच्चों को योग और एरोबिक्स की शिक्षा दी गई | इसके बाद कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के द्वरा बच्चों में सृजनात्मक क्षमता के विकास हेतु कलात्मक चीज़े बनाना सिखाई जा रही है | इस कैंप में जैप 1 के जवानों के 3 वर्ष से 14 वर्ष के 160 बच्चे भाग ले रहे हैं | एक हफ्ते तक चलने वाले कैंप में बच्चे बिभिन्न कलाकृतियों का निर्माण करना सीखेंगे | तीन वर्गों में विभाजित शिविर में आज बच्चों ने कलाकृति के निदेशक एवं चित्रकार धनंजय कुमार के द्वारा आज स्क्रैच पेंटिंग बनाने की कला सीखी | इससे पहले बच्चों ने कपडे पर बंधेज तकनीक से रंगने की कला सिखाई गयी जिसे सभी बच्चों ने बनाना सिखा और बहोत ही आसानी से कम समय में कैसे कपडे को बंधेज तकनीक के द्वरा नया स्वरुप दें | छोटे छोटे बच्चों को हनी बी पेन होल्डर बनाया | इसके अलावा सभी बच्चों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ बच्चों ने जम कर मस्ती की |
झारखण्ड सशत्र पुलिस – 1 मेंस एसोसिएशन सचिव रितेश प्रधान ने कहा की इस तरह कार्यक्रम विगत 8 वर्षों से आयोजित की जा रही है जहाँ बच्चे गर्मियों की छुट्टी में बोर ना हों और कुछ नया करना सीखें | शिविर के अंतिम दिन रविवार को बच्चों की बनाई गयी कृतियों को प्रदर्शित किया जायेगा एवं बच्चों को पुरस्कृत व् किया जायेगा |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने जैप 1 के रितेश प्रधान, बबलू प्रधान के अलावा कलाकृति संस्था की कला शिक्षिका रूबी, आरती, कोमल, शुभम, तन्वी शिखा एवं सना, रुपाली एवं शेफाली आदि छात्राओं का योगदान रहा |
कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा कन्या पाठशाला में विगत 16 वर्षों से प्रतेक से विभिन्न वर्गों के छात्र छात्राओं को चित्रकला की शिक्षा प्रदान करती है | कोई भी इच्छुक छात्र छात्राएं किसी भी समय संस्था में दाखिला ले सकते हैं | यह जानकारी कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने दी |