Subhash chandra Bose celebrated in dav nandraj
Latest News कैंपस झारखण्ड

डी.ए.वी. नंदराज में मनी सुभाष चन्द्र बोस जयंती

Subhash chandra Bose celebrated in dav nandraj

रांची, झारखण्ड । जनवरी | 23, 2018 :: डी.ए.वी नंदराज पब्लिक स्कूल , बरियातु में सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों को सुभाषचन्द्र बोस के बारे में जानकारी दी गई एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान की चर्चा की।
इस अवसर पर बच्चों ने चित्रांकन एवं लेख लिखने की प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार तनुश्री कक्षा सप्तम, रितिका द्वितीय स्थान एवं रेणु कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसे प्राचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
यह जानकारी मिडिया प्रभारी अतुल कुमार कर्ण द्वारा प्रेषित की गई।

Leave a Reply