Ranchi university
Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

ओरियेन्टेशन के शिक्षार्थियों ने सीखा डाॅक्युमेन्ट्री फिल्म बनाना

राँची , झारखण्ड । मार्च | 13, 2018 :: राँची विश्वविद्यालय के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट (एकाडेमिक स्टाफ काॅलेज) में 90वाँ ओरियेन्टेशन प्रोग्राम चल रहा है। इसके कोर्स काॅर्डिनेटर मारवाड़ी काॅलेज के हिन्दी विभाग के शिक्षक डाॅ॰ जितेन्द्र कुमार सिंह हैं। आज ओरियेन्टेशन कार्यक्रम का सातवां दिन था।

Ranchi university

आज की कक्षा में रिसोर्स पर्सन थे रांची विश्वविद्यालय के पी.जी. दर्शनशास्त्र विभाग के एसोशियेट प्रोफेसर डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन। उन्हें शिक्षण के लिये विषय दिया गया था ‘‘ अध्ययन-अध्यापन के लिये डाॅक्युमेंट्री फिल्म कैसे बनायें ’’ डाॅ॰ अंकन ने शिक्षक बने विद्यार्थियों कोे क्लासरूम टीचींग के लिये आॅडियो-विजुअल लेक्चर तैयार करने से लेकर अपने मोबाईल फोन से ही डाॅक्युमेंट्री फिल्म कैसे तैयार करें इसकी सारी प्रक्रिया समझाई। साथ ही कई डाॅक्युमेंट्री फिल्में दिखा कर विषय के बारे में जानकारी दी। ओरियेन्टेशन प्रोग्राम में आये शिक्षकों के लिये यह बिल्कुल नया विषय था। चर्चा कर रहे सभी शिक्षक विद्यार्थियों ने कहा कि आॅडियो विजुअल कक्षा तो आज की जरूरत है। शिक्षक विद्यार्थियों ने डाॅ॰ अंकन से पुनः क्लास लेने के लिये आग्रह किया क्यों कि वे सर्वथा नई चीज सीख रहे थे किन्तु समय सीमा के कारण वे अधुरा ही सीख पाये।
इस यू.जी.सी. प्रायोजित ओरियेन्टेशन प्रोग्राम में पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, मणिपुर, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से 42 शिक्षकों ने विद्यार्थी के रूप में योगदान दिया है।

Leave a Reply