Breaking News झारखण्ड राजनीति

प्रदेश कांग्रेस ने अपनी सूची से मुस्लिमों को किया दरकिनार 

रांची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 06, 2022 :: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड प्रभारी अविनाश ठाकुर ने बीती रात झारखंड प्रदेश के 25 जिलों की सूची जारी की जिसमें किसी भी मुसलमान को जगह नहीं दिया गया। जबकि 1% आबादी वाले भूमिहार के 3 प्रतिनिधि और पांच से 7% वाले ब्राह्मण आबादी को 7 जिलों का प्रभार सौंपा गया इससे मुस्लिमों में काफी रोष है और वे आश्चर्यचकित हैं

कई कांग्रेसी मुस्लिम नेता तो इस्तीफा देने के मूड में है और पूरे प्रदेश में लोग एक दूसरे के संपर्क में हैं लोहरदगा साहिबगंज पाकुड़ जामताड़ा गोंडा सहित कई ऐसे जिले हैं जहां मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है मौजूद एक भी मुस्लिम को जिला अध्यक्ष नहीं बनाया गया मुस्लिमों के विभिन्न तंजीम जल्दी एक राज्यस्तरीय बैठक राजधानी में करने जा रही है जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी

इसके अलावा खूंटी सिमडेगा गुमला रांची लोहरदगा में वैश्य की अच्छी खासी आबादी है आदिवासी क्षेत्रों से वैश्य समाज चुनाव तो नहीं लड़ सकते लेकिन इन्हें संगठन में भी उचित जगह नहीं दी गई है जिससे वैश्य समुदाय भी अच्छा खासा नाराज है। दलित दलित समाज को भी पूरी तरह उपेक्षित कर दिया गया है इन्हें ना तो संगठन में ना गठबंधन में और ना ही में चुनाव को लेकर जो स्थिति अभी उत्पन्न हुई है उसमें भी कांग्रेस ने उनका साथ नहीं दिया इसको लेकर भी दलित समाज अपने को कांग्रेस में अब उपेक्षित महसूस कर रहा है। ले देकर प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली है जबकि रांची ऐसे जिलों में कई बार लोकसभा और विधानसभा का वैश्य समाज प्रतिनिधित्व कर चुका है

Leave a Reply