Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

संत जेवियर महाविद्यालय (ऑटोनॉमस) , रांची मे मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक

राची, झारखण्ड | फरवरी | 23, 2024 ::

भारतीय निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के आलोक में तथा यूजीसी के निर्देशानुसार संत जेवियर महाविद्यालय (ऑटोनॉमस) , रांची के इलेक्ट्रोरल लिट्रेसी क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसका मंचन राजनीति विज्ञान विभाग के छात्रों द्वारा आयुष आर्यन और रोनित के नेतृत्व में किया गया। नुक्कड़ नाटक का शीर्षक चुंनाव का पर्व ,देश का गर्व रखा गया और इसके माध्यम से छात्र छात्राओं को जागरूक करने की एक सफल कोशिश की गई ।इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य लोगो में मतदान के प्रति जागरूकता एवं लोगो को उनके मतदान का सही प्रयोग करने हेतु सदेश देना था। महाविद्यालय द्वारा दिनांक 21 फरवरी से 3 मार्च तक मतदाता पंजीकरण कैंप का भी आयोजन किया गया है। शुक्रवार तक 128 लोगों को वोटर के रूप में पंजीकृत किया जा चुका है। आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर फादर नबोर लकड़ा , उपप्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर, उपप्राचार्य डॉ फादर अरुण मिंज , महाविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ फादर प्रभात केनेडी सोरेंग, संध्याकालीन प्रभारी प्रो ज्योति टेटे, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ अनिरबान गुप्ता, इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब के प्रेसिडेंट प्रोo बीoकेo सिन्हा एवं नोडल ऑफिसर डॉ आशुतोष पांडेय का प्रमुख योगदान रहा । महाविद्यालय के कैंपस एंबेसडर अजय कुमार एवं प्रकृति कृष्णन लकड़ा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सूरज मंडल एवं अन्य के सम्मिलित प्रयास से इस कार्य को संचालित किया जा रहा है । ज्ञात हो महाविद्यालय की इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं नागरिक को उनके कर्तव्यो के प्रति जागरूक करने का कार्य नियमित रूप से किया जाता है ।महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा समाज सेवा का कार्य तथा स्वच्छता कार्यक्रम गरीब एवं अक्षमों की सेवा जैसे कार्य को नियमित रूप से किए जाते हैं।

Leave a Reply