Breaking News Latest News झारखण्ड

जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची की टीम ने खेलगॉव स्थित क्वारंटाइन सेंटर का किया निरिक्षण

रांची, झारखण्ड | मई | 30, 2020 :: झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष माननीय श्री एच सी मिश्रा के निर्देश से न्यायायुक्त श्री नवनीत कुमार के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची की टीम खेलगॉव स्थित क्वारंटाइन सेंटर का निरिक्षण किया।
आज दिनांक 30-5-2020 को डालसा रांची की टीम खेलगांव क्वारंटाइन सेंटर जाकर वहाँ रह रहे मजदूरो से बातचीत किया और उनको मिलने वाली सुबिधा की जानकारी ली ,जिला प्रसासन के द्वारा उनका खाना पीना , मास्क, सैनीटाइज़र, हैण्डवाश, और साबुन की पूर्ण वयवस्था किया गया है और स्वच्छता का भी ध्यान दिया जा रहा है।चिकित्सा का भी ध्यान रखा जा रहा है चिकित्सक 24 घंटे उपलब्ध रहते है।
क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लगभग 200 मजदूरो को पीएलबी मानव कुमार,राजेंद्र महतो और दिलीप उरांव ने कोरोना से बचाव हेतु लोगो को बताया की एक दूसरे से कम से कम 3 फिट की दुरी रखे,अपने हाथ को साबुन से हमेसा धोते रहे,हमेसा मास्क लगा कर रहे खांसी य छिक आने पर मुह को ढके,और आँख मुह और नाक को छूने से पहले अपना हाथ को धोइए,और साथ में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी दी।
आज के टीम में पीएलबी मानव कुमार,राजेंद्र महतो और दिलीप उरांव सामिल थे

Leave a Reply