Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

उतरप्रदेश : राज्य स्तरीय योगासन जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम : टॉप 5 असाइनमेंट में झारखण्ड के राहुल रंजन को दूसरा स्थान 

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 27, 2023 ::  राज्य स्तरीय जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम उतरप्रदेश योगासन सपोर्ट एसोसिएशन से सम्बन्ध नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार ( ओलम्पिक एसोसिएट मेंबर ) की ओर से तीन दिवसीय जज ट्रेनिंग मिर्ज़ापुर, उत्तर प्रदेश में रखा गया था I

जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि विभिन्न प्रदेशों से जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल हुए।

योगासन खेल जजेस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ एस. के. घोषाल के वैदिक मंत्रोचार, गणेश वन्दना के द्वारा मुख्यअतिथि सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह एवं सचिव रोहित कौशिक ने कहा कि योग से जुड़कर स्वयं को स्वस्थ व निरोग बनाते हुए स्वस्थ एवं समृद्ध भारत के सपने को साकार करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के इस पावन धरा पर भारत के विभिन्न प्रदेशों से आए हुए एक से बढ़कर एक योगी योद्धाओं के द्वारा योगासन खेल को आगे बढ़ाते हुए विश्व स्तर पर पर स्थापित किए जाएंगे।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

झारखण्ड से कुल 10 जिलो से 39 जूनियर एवं सीनियर जजेस कार्यक्रम में गये थे I

राँची जिला के जॉइंट सेक्रेटरी प्रह्लाद भगत, कोषाध्यक्ष डॉ. एस. के. घोषाल, कंप्यूटर टेक्निकल राहुल रंजन , मीडिया प्रभारी पूजा अम्या , ऋषि रंजन ,पवन, सोनाली, विकास, लातेहार के सेक्रेटरी प्रशांत सिंह, पूर्वी सिंहभूम से शर्मिष्ठा, कुमकुम, रानी एवं कोडरमा, पलामू ,गिरिडीह, धनबाद, इत्यादि राज्यों से भी कई जजेस थे I

कार्यक्रम में टॉप 5 असाइनमेंट में झारखण्ड के राहुल रंजन को दूसरा स्थान मिला जो कि झारखण्ड राज्य के लिए गौरव कि बात है I

झारखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय सिंह , सचिव विपिन पांडे जी कोषाध्यक्ष मनोज तिवारी जी , राँची जिला की सचिव संतोषी कुमारी ने सभी जजेस को शुभकामनाएं दी

Leave a Reply