रांची , झारखण्ड | अक्टूबर | 01, 2019 :: गाँधी जयंती के उपलक्ष पर झारखण्ड संस्कृतिक निदेशालय के द्वारा कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के सहयोग से स्कूली बच्चों के लिए महात्मा गाँधी जी के जीवन एवं विचार विषयक राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी | इस प्रतियोगिता में राज्यभर के लगभग 45 स्कूलों के 250 बच्चों ने भाग लिया |
कक्षा 5 से 12 तक के स्कूली बच्चों के आयोजित इस प्रतियोगिता में दो वर्गों में विभाजित थी |
ग्रुप A में कक्षा 5 से 8 एवं ग्रुप B में कक्षा 9 से 12 के बच्चों ने भाग लिया | निदेशालय के द्वारा सभी बच्चों को प्रतियोगिता हेतु कला सामग्री उपलब्ध करायी गयी थी जिसमे रंग, कागज, ड्राइंग बोर्ड, ब्रश आदि सामग्रियों को कागज के थैले में वितरित किया गया था |
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सांस्कृतिक निदेशालय के निदेशक श्री दीपक कुमार साही ने किया |
इस अवसर उन्होंने कहा की बच्चों को गाँधी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं उनके दिखाए मार्गों पर चलना चाहिये | बच्चों के कोमल मन की भावनाओं में महात्मा गाँधी जी के विचारों का प्रभाव हम उनके चित्रों में देख सकते हैं । कार्यक्रम में विशिस्ट अतिथि के रूप में पुरातत्वा विभाग के निदेशक श्री अमिताभ कुमार, एवं संस्कृतिक निदेशालय के उप निदेशक श्री विजय पासवान जी उपस्थित थें |
कार्यक्रम के संयोजक एवं कलाकृति के निदेशक एवं चित्रकार धनंजय कुमार ने बताया की इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में छिपी हुवी प्रतिभावाओं को निखारने का अवसर मिलता है| इस तरह के कार्यक्रम से कला के प्रति जागरूकता एवं प्रोत्सह्हन मिलता है | प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में झारखण्ड के चित्रकार श्री महेंद्र अनंत एवं जाकिर शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | इस अवसर पर विजयी प्रतिभागीओं को निदेशालय द्वारा पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के श्री विवेक , अर्जुन , सौरव एवं अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा |