रांची, झारखण्ड | मई | 19, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आज 19 मई रविवार से साइकिल रैली की शुरुआत हुई.
समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों विशेषकर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आज ‘गो साइकिलिंग’ श्लोगन के साथ इस रैली की सुबह 5.30 बजे शुरुआत हुई जिसके तहत आज पहले दिन बड़ी संख्या में बच्चे एवं बड़े कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा-मंदिर चौक से साइकिल द्वारा रवाना होकर मोराबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क पहुंचे और वहां सभी ने ऑक्सीजन पार्क में लगे झूले का आनंद उठाया एवं पार्क का भ्रमण किया.इस अवसर पर संस्था द्वारा बच्चों समेत सभी को डाब एवं फ्रूट उपलब्ध कराए गए.
सुबह 7.30 बजे ऑक्सीजन पार्क से सभी साइकिल द्वारा वापस कृष्णा नगर कॉलोनी पहुँचे और आज की रैली का समापन हुआ.इस रैली का आयोजन 26 मई तक किया जाएगा.
आज की रैली को में डा0 सतीश मिढ़ा,अंचल किंगर,लक्ष्मण दास मिढ़ा,अश्विनी सुखीजा,कवलजीत मिढ़ा,मुकेश बजाज,प्रमोद चुचरा समेत बच्चे शामिल हुए.
बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा भी गर्मी की छुटियों में 22 मई से 24 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आयु वर्ग की सीमा 5 से 12 वर्ष रखी गई है.यह समर कैंप कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरु नानक भवन परिसर में आयोजित होगा.सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चलने वाले इस समर कैंप में बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिताएं इवेंट्स एवं मनोरंजन के कार्यक्रम रखे गए हैं.महिला समिति की अध्यक्ष रवि नागपाल,सचिव मनीषा मिढ़ा, कमलेश मिढ़ा समेत अन्य सदस्य इसकी तैयारी में जुटी हुई हैं.