Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री राधा अष्टमी महोत्सव नृत्य नाटिका का भव्य कार्यक्रम निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर मे सम्पन्न

राची, झारखण्ड  | सितंबर  | 04, 2022 ::  संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज द्वारा संचालित एम•आर•एस• श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट रांची के सदस्यों ने आज संस्था के द्वारा श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे एव श्री राधा अष्टमी महोत्सव और नृत्य नाटिका बहुत ही धूमधाम से संस्था ने पुंदाग स्थित निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के हाल मे बहुत ही धूमधाम मनाया। पुरे मंदिर परिसर को फुलो एव गुब्बरों से सजाया गया था। आज निर्माणाधीन मंदिर परिसर की खुबसुरत देखने लायक थी।

श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर मे दोपहर 12:30 बजे से श्री राधा अष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य मे संस्था के सदस्यो एवम उनके परिवार के सौजन्य से 46वाँ श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का वितरण रविवार 04 सितंबर 2022 को किया गया भंडारे मे लगभग 1000 श्रद्धालुओ ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।आज संस्था ने भंडारे मे इडली सांम्भर बडा सांम्भर नारियल की चटनी,भेज विरयानी और सुजी का हलवा के प्रसाद का वितरण किया गया

श्री कृष्ण प्रणामी संस्था के सयुंक्त कार्यक्रम मे पहली बार श्री राधा अषटमी का सयुंक्त कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम को कलकता की रास मंडली द्वारा श्री कृष्ण प्रणामी के सहयोग से संचालित किया किया गया।

कलकत्ता से आये हुए रास मंडली के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मे राधा रानी का जन्म उत्सव राधा अष्टमी की छठी लीला कार्यक्रम का वर्णन नृत्य नाटिका सचित्र एव भजनों के माध्यम से बहुत ही सुन्दर रूप से वर्णन किया ।

कलकत्ता से आयी हुई रास मंडली के साथ भजनो का मधुर गायन संस्था के मनीष सोनी और ग्रूप एव महिला मंडल की उर्मिला पाड़िया, सिता शर्मा इनके अलावा और भी भजन गायक रास मंडली का भजन गायन मे साथ दिया।

आज श्री कृष्ण प्रणामी संस्था के कार्यक्रम मे राँची शहर की सभी समाजिक एव धार्मिक संस्था के पदाधिकारी ने संस्था द्वारा सेवा प्रकरण ने जो कार्य हो रहे है उसकी बहुत ही तारीफ की उन्होने सेवा कार्य करने के कार्य हेतु संस्था के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के सह-संरक्षक बसंत कुमार गौतम,विजय जालान अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल विष्णु सोनी,पवन पोद्दार,ओमप्रकाश सरावगी,मनीष जालान, विशाल जालान,सुरेश अग्रवाल,सुशील गाड़ोदिया, पवन अग्रवाल, कैलाश सिंघानिया,नवल अग्रवाल महिला समिति की विधा देवी अग्रवाल, बिमला जालान, शोभा जालान,सरीता अग्रवाल, सुनिता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल रेखा पोद्दार, ललिता पोद्दार,करूणा गाड़ोदिया एव संस्था के ओर भी बहुत से महिला-पुरुष सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply