Breaking News Latest News लाइफस्टाइल

श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी महोत्सव : दूसरा दिन

रांची, झारखण्ड  | मार्च  | 14, 2022 :: श्री श्याम मण्डल , राँची द्वारा आयोजित श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी महोत्सव के दूसरे दिन दिनाँक 14 मार्च 2022 को मुख्य आयोजन रात्रि 9 बजे से अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में प्रारम्भ हुआ , इस अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर को अत्यन्त सुरीचिपूर्ण ढंग से सजाया गया था । विद्युत की झालरों से पूरा मन्दिर जगमगा रहा था । प्रारम्भ में मण्डल के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र पोद्दार ने उपस्तित भक्तगण का स्वागत किया । मुख्य अतिथि वरीय आरक्षि अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार झा के कर कमलों से भजन पुस्तिका का विमोचन किया गया इस अवसर पर श्री झा ने श्री श्याम भक्तों को अपनी ओर से शुभ कामनायें प्रदान की ।
रात्रि 10 बजे श्री श्याम प्रभु की जयकारों के बीच श्री श्याम प्रभु की अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया गया ।
खूब सजा दरबार खाटू वाले को
*लुटा दिया भण्डार खाटू वाले ने
फागुन की मस्ती छाई है
बाबा श्याम को रिझायेंगे
तेरे चरणों में शीश नवाऊँ

इत्यादि भजनों की लय पर सम्पूर्ण रात्रि भक्तगण श्याम रस में गोता लगाते रहे । इस अवसर पर कतारबर्द्ध होकर भक्तगण ज्योत में आहुति प्रदान करते रहे । मन्दिर में विराजमान बजरंबली एवं शिव परिवार का भी भव्य श्रृंगार किया गया । श्री श्याम प्रभु को इस अवसर पर छप्पन भोग , खीर चूरमा , विभिन्न प्रकार मिष्ठान एवं फल , ड्राई फ्रूट्स , केसरिया दूध एवं मगही पान का भोग अर्पित किया गया । सम्पूर्ण रात्रि भक्तगण श्री श्याम प्रभु के साथ केसरिया होली का आनन्द लेते रहे । प्रातः 4 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ आज के कार्यक्रम का समापन किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश चन्द्र सारस्वत , चन्द्र प्रकाश बागला , विवेक ढाँढनीयाँ , विकाश पड़िया , नितेश लाखोटिया , सुदर्शन चितलांगिया , धीरज बंका , जितेश अग्रवाल , ओम जोशी , महेश सारस्वत का विशेष सहयोग रहा ।

नोट – कल दिनाँक 15 मार्च 2022 को श्री श्याम प्रभु का सम्पूर्ण दिवस्य दिव्य दर्शन , सवामणी भोग , सम्पूर्ण दिवस्य खीर चूरमा का भोग वितरण एवं मन्दिर का पट रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा ।

Leave a Reply