Breaking News Latest News

राउंड टेबल इंडिया ने पारसनाथ पब्लिक स्कूल में 4 क्लासरूम का निर्माण किया

रांची, झारखण्ड | नवम्बर  | 20, 2021 ::  राउंड टेबल इंडिया राँची समैरिटन 244 ने पारसनाथ पब्लिक स्कूल , हजाम , हटिया में 4 क्लासरूम का निर्माण किया और उसका उदघाटन किया।ये क्लासरूम बिलकुल नई बिल्डिंग की नीव रख कर उसमें बनाया गया है।क्लासरूम के साथ 2 टोईलेट ब्लॉक भी बनाया गया है ।बेंच डेस्क , लाइट पंखे , ब्लैकबोर्ड भी लगाया गया है । ये प्रोजेक्ट में राउंड टेबल कुल 12 क्लासरूम बनाएगा जिसमें अभी 4 क्लासरूम अभी लगभग 50 लाख की लागत से बना है। आधा पैसा राउंड टेबल 244 ने लगाए हैं और आधा पैसा पी ऐन जी सिख्शा और नएनरोड बिज़्नेस स्कूल नेधरलैंड से मिला है। ये प्रोजेक्ट का प्रोजेक्ट कोनवेनोर एकांश बच्चन हैं जिनकी देख रेख में ये कार्य पूरा हुआ।
राउंड टेबल इंडिया का मुख्य उद्देश है अनप्रिवीलेज बच्चों के लिए स्कूल बनाने। ये 1 रुपये का डोनेशन पर 1 रुपये लगाता है। राउंड टेबल पूरे भारत में ऐव्रिज में रोज़ 1 क्लासरूम बनाता है।
उद्घाटन के किए राउंड टेबल के इंटर्नैशनल प्रेसिडेंट डी के सिंह , नैशनल प्रोजेक्ट कोनवेनोर रचित बंसल, ऐरिया 16 चैरमन पंकज मोटवानी, ऐरिया 16 वाइस चैरमन शुभम साबू, ऐरिया सेक्रेटेरी निखिल जैन, टेबल 244 चैरमन पीयूष सारावगी , अनुराग मोदी,सुरेश तुलस्यान, मयंक जयसवाल, और टेबल 244 के अन्य मेम्बर उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सिधार्थ चौधरी ने दी।

Leave a Reply