Latest News झारखण्ड

श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ 20 से मांडर में :: मुख्यमंत्री होंगे शामिल 

रांची, झारखण्ड ।  अप्रैल | 15, 2018 :: रांची जिले के मांडर प्रखंड अंतर्गत सोसई आश्रम मैदान में 20 अप्रैल से श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह गौ-कथा का आयोजन होगा।

श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह गौ-कथा समिति, मांडर के तत्वावधान में आयोजित यह यज्ञ सात दिनों तक चलेगा। इस महायज्ञ में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल होंगे। महायज्ञ में मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने के लिए समिति के सदस्य रविवार को मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर के नेतृत्व में उनसे मिले और आमंत्रण पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने महायज्ञ में आने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री से मिलनेवालों में मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, समिति के अध्यक्ष भुुवनेश्वर सिंह, संरक्षक बाबू पाठक, छेदी प्रसाद साहू, भोगेन सोरेन व ललन पांडेय आदि शामिल थे। श्री दास ने समिति के सदस्यों को यज्ञ के सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी।

Leave a Reply