Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड

41वें वर्ष में माही ने रखा कदम, स्पोर्ट्स लवर एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन

41वें वर्ष में माही ने रखा कदम, स्पोर्ट्स लवर एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन

गुरूवार को स्पोर्ट्स_लवर_एसोसिएशन के द्वारा एलईबीबी मध्य स्कुल(बंगल स्कुल) में एमसीसी क्रिकेट अकादमी के नन्हें क्रिकटरों के साथ केक काटकर झारखंड की शान “पद्मभूषण” से सम्मानित भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 42 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया।

स्पोर्ट्स_लवर_एसोसिएशन के राजीव रंजन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट के प्रति अनुशासन, समर्पण और सादगी से सभी क्रिकेटरों को शिक्षा लेनी चाहिए। उन्होंने ने भारतीय क्रिकेट को सोलह साल दिये है इन सोलह सालों में वो सबकुछ हासिल किया जिसे पाने की चाहत हर किसी क्रिकेटर की होती है। उन्होने कई रिकॉर्ड बनाएं। धोनी एक ऐसा नाम है जो सदियों तक याद रखे जाऐंगे। धोनी ने अपनी खेल और कप्तानी का ऐसा मिशाल पेश किया जिसकी मिशाल दुनियाभर के दिग्गज आज भी देते हैं। साथ ही कहा की धोनी युवा खिलाड़ी के लिए रोल मॉडल है।इस अवसर पर स्पोर्ट्स_लवर_एसोसिएशन के राजीव रंजन,दीपक गुप्ता,एमसीसी क्रिकेट अकादमी के कोच हर्ष शर्मा , स्टेट खिलाड़ी,मोहित कुमार,ऋषभ कुमार सहित अन्य कई युवा खिलाड़ी एवं क्रिकेट प्रशंसक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply