Breaking News Latest News

आषाढ़ शुक्ल की हरी श्यानी एकादशी पर्व अत्यन्त श्रद्धा भाव व भक्तिपूर्ण वातावरण में आयोजित

रांची, झारखण्ड  | जुलाई  | 20, 2021 ::  अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनाँक 20 जुलाई 2021 को आषाढ़ शुक्ल की हरी श्यानी एकादशी पर्व अत्यन्त श्रद्धा भाव व भक्तिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया । प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर लाल गुलाब , जूही मोगरा , चमेली व रजनीगन्धा के पुष्पों से श्री श्याम प्रभु का मनभावन श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली व शिव परिवार का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया ।
कोरोना गाइडलाइन के कारण मन्दिर में भक्तों का प्रवेश वर्जित रहा । सनातन धर्म मे हरि श्यानी एकादशी का विशिष्ट महत्व है , सम्पूर्ण दिवस भक्तों ने रजत सिंघासन पर विराजमान श्री श्याम प्रभु की अनुपम छटा का ऑन लाइन दर्शन किया ।
रात्रि 9 बजे प्रधान आचार्य श्री राजेश जी शर्मा द्वारा श्री श्याम प्रभु की पावन ज्योत प्रज्वलित कर मंत्रोचार की बीच आहुति प्रदान की ।
*बैठे हैं श्याम सामने चाहो सो माँग लो*
*श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे*
*लुटलो नासिबां वालो की लूट भयी श्याम नाम की*
*श्याम सुन्दर की महर की नज़र दिन दुखियों पे थोड़ी सी कर*
इत्यादि भावपूर्ण भजनों की मधुर माला श्री श्याम प्रभु के चारणावरिन्दों में समर्पित की गई ।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को गौंद के लड्डू , कलाकंद , बर्फी , पेड़ा , विभिन्न प्रकार के फल एवं मेवा व केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया । महाआरती के पश्चात मन्दिर के पट बन्द कर दिये गये ।

 

Leave a Reply