राची, झारखण्ड | मार्च | 06, 2023 :: वाईएमसीए पब्लिक स्कूल धुर्वा में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच होली मिलन का कार्यक्रम हुआ ,
इसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में मनोरंजन के तौर पर अंताक्षरी एवं डांस का कार्यक्रम किया गया
सभी लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया|
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य सुषमा रोजी टोप्पो, कलिसता सांगा, बाल्मीकि पांडे, ईशा ज्योति मींज, बिना तिर्की, शीला सोरेन, रचना कुमारी, संध्या कुमारी, सुषमा सुशीला टोप्पो, सुशीला कुजुर, सावित्री कुमारी, शाइस्ता मनसूर, बिना कुमारी, संगीता कुमारी, चिरंजीलाल किंडो, सोनू कुमार, शिवा राम, उदय सिंह मुन्नी कच्छप, सुमंती, अनीता शोय मुरूम, इमरेनसिया लुगुन, जीवन मींज,अनिल कुजुर मार्शल नाथ, एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे |