रांची, झारखण्ड । अप्रैल | 12, 2018 :: खालसा सृजन दिवस(वैसाखी पर्व) के उपलक्ष्य में यह विशेष दीवान सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक सजाया जायेगा.सुबह 8 बजे से 9 बजे तक आसा दी वार कीर्तन होगा.9 बजे से 9.20 तक मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह जी द्वारा कथावाचन होगा तत्पश्चात भाई भरपूर सिंह जी एवं साथी शबद गायन कर साध संगत को निहाल करेंगे.आनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुक्मनामा एवं प्रसाद वितरण के साथ सुबह 10.30 बजे विशेष दीवान की समाप्ति होगी.दीवान की समाप्ति के उपरांत सभा द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चाय एवं मिष्टान प्रसाद की सेवा की जायेगी.
रविवार 15 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे निशान साहिब जी के चोला बदलने की सेवा होगी.यह जानकारी सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने दी.