रांची, झारखण्ड | मार्च | 28, 2023 ::
श्री महावीर मंडल रांची महानगर के मंदिर जीर्णोद्धार कमेटी के द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर मेन रोड में भव्य शृंगार कराया गया एवं नव निर्मित गुंबज का विधिवत अवलोकन करते हुए रात्रि 8:00 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सभी भक्तों के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ,मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू मंडल के अध्यक्ष कुणाल अजमानी महामंत्री मुनचुन राय , संयोजक दिलीप सोनी, रमेश बाली , रविंदर वर्मा, राजन प्रसाद ,शंभू प्रसाद , रोहित शारदा, महेश सोनी,बादल सिंह, ललित चौधरी ,रोहित पांडे टुन्ना सिंह सहित अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
साथ ही, महानगर पदाधिकारियों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर महाअष्टमी की रात्रि में झांकी प्रतियोगिता का आयोजन मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा ।
झांकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु
प्रथम पुरस्कार स्वरूप ₹31000 एवं शील्ड,
द्वितीय पुरस्कार स्वरूप ₹21000 एवं शील्ड
तृतीय पुरस्कार स्वरूप ₹11000 एवं शील्ड,
साथ ही ताशा पार्टी में
प्रथम पुरस्कार ₹11000,
द्वितीय पुरस्कार ₹7100 एवम
तृतीय पुरस्कार ₹5100 रुपया
पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
साथ ही, अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
एवं महानवमी के भव्य शोभायात्रा में नागपुर से चलकर आ रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रोफेशनल कार्यकर्ताओं जिसमें डॉक्टर इंजीनियर वकील सहित लगभग 60 लोगों की टोली के द्वारा आकर्षक ढोल का प्रदर्शन में विशेष रूप से महिलाओं की भी सहभागिता रहेगी।
धनबाद से विक्की छाबड़ा के द्वारा भजनों की प्रस्तुति, मुकुल नायक एवं इचागढ़ सरायकेला खरसावां से आ रही टोली द्वारा राष्ट्रीय स्तर का पाईका नृत्य एवम छाउ नृत्य का प्रदर्शन पूरे रास्ते किया जाएगा जो झारखंड की कलाकृति कल्चर को परदर्शी करेगा । शोभा यात्रा का नेतृत्व एक सौ एक भगवा ध्वज के साथ किया जाएगा, रामगढ़ के लवली ताशा पार्टी के लगभग 30 लोगों के द्वारा ताशा का प्रदर्शन किया जाएगा एवं कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। भक्तों के लिए इन सभी कार्यक्रमों का एलईडी स्क्रीन में लाइव प्रसारण करने की व्यवस्था रखी गई है ।साथ ही, रात्री जागरण और भजन द्वारा धूमधाम से ये त्योहार मनाया जाएगा। शोभा यात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर मेन रोड से अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए तपोवन मंदिर तक जाएगी ।