रांची, झारखण्ड । अप्रैल | 12, 2018 :: आज राजपाल यादव ने कौशल विकाश का कार्य करने वाली संस्था frontline global services के प्रादेशिक दफ़्तर में कौशल विकाश के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया !
बेहद ही उमदा तरीक़े से उन्होंने कौशल विकाश को झारखंड के सुदूर गाओ तक ले जाने का तरीक़ा बताया !!
अपने जीवन के संघर्ष को बताते हुए उन्होंने बताया कि कुशल होना सफल होने की सबसे पहले ज़रूरत है, हुनर कोई जन्म से लेकर पैदा नहीं होता, हुनर सीखना पड़ता है,
ओर frontline Group एवं झारखंड कौशल विकाश मिशन को बेहतर काम करने के लिए उन्होंने बॉलीवुड industry के तरफ़ से धन्यवाद दिया!!