Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री गुरु अर्जुन देव जी के 556वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशेष दीवान

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 26, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में आज 26 अप्रैल,शुक्रवार को सुबह 7:45 बजे से श्री गुरु अर्जुन देव जी के 556वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशेष दीवान सजाया गया.
विशेष दीवान की शुरुआत हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी एवं साथियों द्वारा संपूर्ण आसा दी वार के कीर्तन से हुई.तत्पश्चात रागी जत्था ने ” तेरा कीया मीठा लागै हरि नामु पदार्थ नानक मांगै………”  तथा ” ऐसे गुर को बल बल जाइए………” एवं ” जपयो जिन अर्जुन देव गुरु फिर संकट ज़ोन गरब ना आयो…………” शबद गायन कर संगत को गुरवाणी से जोड़ा.
गुरुद्वारा के हेड ग्रन्थी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने कथावाचन द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए साध संगत को बताया कि 5वें नानक श्री अर्जुन देव जी गुरु राम दास जी के सुपुत्र थे,उनकी माता का नाम बीवी भानी जी था. गोइंदवाल साहिब में उनका जन्म 15अप्रैल 1563को हुआ.गुरु अर्जुन देव जी शहीदों के सरताज एवं शान्तिपुंज हैं.आध्यात्मिक जगत में गुरु जी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है.उन्हें ब्रह्मज्ञानी भी कहा जाता है.श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपादन गुरु अर्जुन देव जी ने भाई गुरदास की सहायता से 1604में किया.
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में तीस रागों में गुरु जी की वाणी संकलित है.श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की संपादन कला अद्वितीय है, जिसमें गुरु जी की विद्वत्ता झलकती है.उन्होंने रागों के आधार पर ग्रंथ साहिब में संकलित वाणियों का जो वर्गीकरण किया है, उसकी मिसाल मध्यकालीन धार्मिक ग्रंथों में दुर्लभ है.यह उनकी सूझबूझ का ही प्रमाण है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब में 36 महान वाणीकारों की वाणियां बिना किसी भेदभाव के संकलित हुई.
सुबह 8.45 बजे से 9.00 बजे तक संगत द्वारा जपुजी साहिब का सामूहिक पाठ पढ़ा गया.आनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ सुबह 9.15 बजे विशेष दीवान की समाप्ति हुई.मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया.दीवान की समाप्ति के उपरांत चाय नाश्ते की सेवा की गई.
आज के दीवान में जयराम दास मिढ़ा,द्वारका दास मुंजाल,सूंदर दास मिढ़ा, मोहन काठपाल,जीवन मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल,जगदीश मुंजाल,नानक चंद अरोड़ा,इन्दर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,राजेंद्र मक्कड़,आशु मिढ़ा, जितेंद्र मुंजाल,गुलशन मिढ़ा,हरगोविंद सिंह,भगवान दास मुंजाल,अशोक गेरा,बीबी प्रीतम कौर,गीता कटारिया,बबली मिढ़ा, मंजीत कौर,नीता मिढ़ा, रेशमा गिरधर,इंदु पपनेजा,बंसी मल्होत्रा,गरिमा पपनेजा,इशिका काठपाल,सिल्की मिढ़ा समेत अन्य शामिल हुए.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि आगामी 7 जून को श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी गुरु पर्व है इस उपलक्ष में विशेष दीवान सजाया जाएगा तथा 29 अप्रैल से लगातार 40 दिनों तक शाम 4 से 5 बजे तक स्त्री सत्संग सभा द्वारा रोजाना श्री सुखमनी साहिब जी का सामूहिक पाठ किया जाएगा.इस दौरान संस्था द्वारा संगत के लिए रोजाना चाय बिस्किट की सेवा की जाएगी.

Leave a Reply