रांची, झारखण्ड | दिसंबर | 02, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा आज 02 दिसम्बर, रविवार को दोपहर 3.30 बजे से कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में शुक्राने का विशेष दीवान सजाया गया.
यह दीवान सिख पंथ के प्रणेता धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 549वें पावन प्रकाश पर्व के तीन दिवसीय आयोजन के सफल समापन के शुक्राने के उपलक्ष्य में सजाया गया.दीवान की शुरुआत दोपहर 3.30 बजे समूह साध संगत द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठ से हुई.तत्पश्चात रागी जत्था भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों ने “प्रभ पास जन की अरदास तू सच्चा सांई……..” तथा “सा रसना धन धन है मेरी जिंदड़िए…….” शबद गायन कर अकाल पुरख का शुक्राना अदा किया.
आनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ शाम 5.45 बजे दीवान की समाप्ति हुई.मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह जी ने समूह साध संगत की ओर से अरदास कर प्रकाश पर्व के निर्विघ्न एवं सफल समापन पर वाहेगुरु का शुक्रिया अदा किया.
सत्संग सभा के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी ने सत्संग सभा, गुरुनानक भवन कमिटी, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी, गुरुनानक सेवक जत्था, स्त्री सत्संग सभा, माता गुजरी जत्था एवं समूह साध संगत का प्रकाश पर्व के हर आयोजन में तन मन धन से बढ़ चढ़ कर सेवा करने और सभी दीवानों में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया और इसी तरह गुरु घर से जुड़े रहकर खुशियां प्राप्त करने का आग्रह किया.
इस मौके पर सत्संग सभा द्वारा अगले वर्ष श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के भव्य आयोजन के लिए श्रद्धालुओं के बीच गुरु की गोलक का वितरण किया गया और श्रद्धालुओं से अपील की गई कि रोजाना श्रद्धापूर्वक वाहेगुरु का जाप कर गुरु की गोलक में यथाशक्ति योगदान करें.दीवान का संचालन सभा के सचिव मनीष मिढ़ा ने किया. दीवान के समाप्ति के बाद सत्संग सभा द्वारा संगत के लिए चाय नाश्ता का लंगर चलाया गया.
आज के दीवान में सूंदर दास मिढ़ा, अर्जुन दास मिढ़ा, डॉ0 मनोहर लाल, जीवन मिढ़ा, अमरजीत गिरधर, नरेश पपनेजा, अशोक गेरा, हरगोविंद सिंह, मोहन काठपाल,जगदीश मिढ़ा, बलदेव सिंह,अनूप गिरधर,बिनोद सुखीजा,रमेश पपनेजा,इंदर मिढ़ा,अश्विनी सुखीजा,कमल मुंजाल, मुंजाल,सुभाष मिढ़ा,हरीश मिढ़ा,गुलशन मिढ़ा,जगदीश मुंजाल,जीतू काठपाल,रमेश गिरधर,पंकज मिढ़ा,जितेंद्र मुंजाल,चंदन गिरधर,ईशान काठपाल,पवन खत्री,राजेन्द्र मक्कड़, महेश सुखीजा,सुरजीत मुंजाल,आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा,रमेश तेहरी,ज्ञान मादन पोतरा,मनीष गिरधर,सूरज झंडई,रौनक ग्रोवर,अमन डावरा,बीबी प्रीतम कौर,बबली मिढ़ा,गीता कटारिया,बबली दुआ,मनोहरी काठपाल,सीता दुआ,शीतल मुंजाल,तीर्थी काठपालिया,बिमला मुंजाल,रमेश गिरधर,रानी मुंजाल,मंजीत कौर,गोविन्द कौर,मीना गिरधर,बेबी मुंजाल,उषा झंडई,डॉली गिरधर,रेखा मुंजाल,बंसी मल्होत्रा,नीतू किंगर,इंदु पपनेजा,नीता मिढ़ा,अंजू काठपाल,रजनी मक्कड़, रानी तलेजा,रजनी तेहरी समेत अन्य श्रद्धालु शामिल थे.